पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने अपने भारतीय समकक्ष पी चिदंबरम को फोन किया तथा मुंबई में हुए तीन बम विस्फोटों में लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया और अपने देश के ‘पूर्ण सहयोग’ का आश्वासन दिया.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मलिक ने पाकिस्तान सरकार की तरफ से भारत सरकार और हमलों के पीड़ितों के शोक संतप्त परिवार से सहानुभूति जताई.
उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष को पाकिस्तान के ‘पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और विश्वास जताया कि हमले के दोषियों को बेनकाब कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.’
बयान में कहा गया है कि पाक गृहमंत्री ने आशा जताई कि ‘दोनों देशों के बीच सहयोग और अच्छे पड़ोसी संबंध दोनों पक्षों के नेतृत्व के प्रयासों से भविष्य में भी मजबूत होगे.’ 13 जुलाई को हुए श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों में 19 लोग मारे गये थे.