शनिवार को गाजियाबाद में टीम अन्ना की कोर कमिटी की बैठक तो हो गई लेकिन उस मीटिंग में क्या कुछ हुआ आज इसकी जानकारी अन्ना को देने अरविंद केजरीवाल रालेगण सिद्धि जाएंगे. हर कोई ये जानना चाहता है कि इस मीटिंग की जानकारी लेने के बाद अन्ना अपनी टीम को लेकर क्या फैसला लेते हैं.
आजकत लाइव टीवी देखनें के लिए क्लिक करें
माना जा रहा है कि गाजियाबाद में हुई कोर कमिटी की बैठक में क्या फैसला हुआ और किन मुद्दों पर बात हुई इसकी पूरी जानकारी रालेगण सिद्धि में अन्ना हजारे को दी जाएगी. अन्ना ने भी कुछ दिनों पहले आजतक से खास बाचतीज में कहा था कि कोर कमेटी से बात करके ही वो कोई फैसला लेंगे.
अन्ना की लहर में झूम रहा है भारत
फिलहाल अन्ना मौन साधना में हैं, लेकिन कांग्रेस की ओर से लगातार उठाए जा रहे सवालों के मद्देनजर दबाव अब अन्ना पर पड़ रहा है कि वो चीजों और विवादों को स्पष्ट करें. बहरहाल नजरें अब टिकी हैं रालेगण सिद्धि में मौजूद अन्ना पर कि आखिरकार को कोर कमिटी की बैठक में लिए फैसलों से कितना इत्तेफाक रखते हैं.
अन्ना हजारे पर मंडरा रहा है वास्तु दोष का खतरा
इससे पहले कोर कमेटी की बैठक के बाद केजरीवाल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि वह आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है. खुद और किरण बेदी पर लगे आरोपों को केजरीवाल ने साजिश बताया. इस बैठक में प्रशांत भूषण को भी कश्मीर बयान पर क्लीन चिट दी गई और कहा कि वो उनकी निजी राय. बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि कोर कमिटी में बने रहेंगी.
भंग नहीं होगी अन्ना की कोर कमेटी
हालांकि इस बैठक में अन्ना समेत कुछ सदस्यों ने शिरकत नहीं की. मेधा पाटकर, संतोष हेगड़े और कुमार विश्वास भी बैठक से गायब रहे. बैठक के बाद टीम अन्ना ने कहा, ' हम एक हैं.' वहीं राजेंद्र सिंह के आरोपों पर केजरीवाल ने कहा कि उन्हें मीडिया में इस्तीफा नहीं देना चाहिए था.