scorecardresearch
 

अजलन शाह: ड्रॉ पर छूटा भारत, ऑस्ट्रेलिया का मैच

एड्रियन डिसूजा की शानदार गोलकीपिंग की मदद से भारत ने यहां सुल्तान अजलन शाह कप मैच में विश्व और ओलंपिक चैम्पियन आस्ट्रेलिया को 1-1 से ड्रा पर रोक दिया.

Advertisement
X

एड्रियन डिसूजा की शानदार गोलकीपिंग की मदद से भारत ने यहां सुल्तान अजलन शाह कप मैच में विश्व और ओलंपिक चैम्पियन आस्ट्रेलिया को 1-1 से ड्रा पर रोक दिया.

पूरे मैच में भारत की रक्षात्मक पंक्ति बिखरी दिखायी दी लेकिन गत चैम्पियन टीम इसके बावजूद अंक बांटने में सफल रही. जैकब वेटन ने 14वें मिनट में आस्ट्रेलिया की ओर से जबकि रूपिदंर पाल सिंह ने 22वंे मिनट में भारत के लिये गोल किया.

भारतीय डिफेंस की वजह से आस्ट्रेलियाई टीम ने मैच में दबदबा बनाया हुआ था. इसकी वजह से विश्व चैम्पियन टीम को दो पेनल्टी कार्नर मिले और बार बार गेंद आस्ट्रेलियाई स्ट्राइकरों के पास जाती रही लेकिन डीसूजा ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए विपक्षी टीम को गोलमुख से दूर रखा.

भारतीय टीम के लिये 1-1 का स्कोर संतोषजनक रहा क्योंकि सात महीने पहले नयी दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में उन्हें आस्ट्रेलिया के हाथों 0.8 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement