हरियाणा के जींद जिले में 14 वर्षीय एक किशोरी को उसके ही गांव के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा अगवा किये जाने के बाद चार लोगों ने एक पखवाड़े तक कथित तौर पर बलात्कार का शिकार बनाया.
पुलिस ने बताया कि उसने बलात्कार के सिलसिले में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जींद के पुलिस अधीक्षक राम सिंह ने बताया कि गांगोली गांव की रहने वाली इस लड़की को उसके ही गांव के एक व्यक्ति ने पांच दिसंबर को अगवा कर लिया था.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोटी नाम का यह शख्स उसे सफीदों पुलिस थाना के तहत बुढ़ाखेड़ा गांव ले गया और वहां स्थित रेलवे स्टेशन के पास उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. बाद में दो अन्य युवकों ने भी कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया तथा बाद में उसे जींद में एक ईंट भट्ठे के पास फेंक दिया.
अगली सुबह एक युवक इस लड़की को अचेत अवस्था में पाकर उसकी मदद करने की बात कहकर उसे पानीपत स्थित सोना देवी नाम की एक महिला के घर ले गया. सिंह ने बताया कि सोना देवी के घर पर कल पुलिस द्वारा छापा मारे जाने से पहले विकास नाम के इस युवक ने भी उसके साथ बलात्कार किया था.
उन्होंने बताया कि हमने सोना देवी नाम की इस विधवा को अपराध के बारे में जानकारी रखने और विकास का बचाव करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, विकास अभी फरार है. सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बलात्कार और अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है.