scorecardresearch
 

छात्र संगठन चुनावों पर सरकार की रोक नहीं: मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि छात्र संगठनों का चुनाव कराने का काम विश्वविद्यलयों का है और राज्य सरकार की ओर से इसमें कोई रोक नहीं है.

Advertisement
X

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि छात्र संगठनों का चुनाव कराने का काम विश्वविद्यलयों का है और राज्य सरकार की ओर से इसमें कोई रोक नहीं है.

पटना समाहरणालय सभागार में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की जिला चयन समिति की आज संपन्न बैठक के बाद पत्रकारों द्वारा छात्र संगठन चुनाव की मांग को लेकर पटना विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा प्रदर्शन किए जाने के बारे में पूछने पर मोदी ने कहा कि छात्र संगठनों का चुनाव कराने का काम विश्वविद्यालयों का है और राज्य सरकार की ओर से इसमें कोई रोक नहीं है.

उन्होंने कहा कि छात्र संगठनों का चुनाव कराने के लिए विश्वविद्यालय स्वतंत्र हैं और राज्य सरकार ने इसको लेकर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है. इस मामले में वह अगर कोई मदद मांगेंगे हम सहयोग करेंगे.

मोदी ने कहा कि हम चाहते हैं कि चुनाव हो क्योंकि हम उसी चुनाव के जरिए इस कुर्सी तक पहुंचे हैं. लिंगदोह कमेटी की इस मामले में आयी रिपोर्ट के आधार पर अगर कोई विश्वविद्यालय छात्र संगठन का चुनाव कराना चाहता है तो इस बारे में निर्णय उन्हें लेना है.

Advertisement
Advertisement