scorecardresearch
 

पूर्व मंत्री तस्लीमुद्दीन जद (यू) में शामिल

पूर्व केन्द्रीय मंत्री मोहम्मद तस्लीमुद्दीन रविवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में जद (यू) में शामिल हो गये.

Advertisement
X

पूर्व केन्द्रीय मंत्री मोहम्मद तस्लीमुद्दीन रविवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में जद (यू) में शामिल हो गये.

नीतीश कुमार ने उनके शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि वे राजद से सही पार्टी में आ गये हैं. राजद के पूर्व सदस्य तस्लीमुद्दीन ने पिछले साल अगस्त में पार्टी छोड़ दी थी.

नीतीश ने कहा कि तस्लीमुद्दीन हमेशा से बिहार के सीमांचल जिलों के विकास के बारे में चिंतित रहे हैं. जद (यू) में उनके शामिल होने से इस इलाके में विकास की गति तेज होगी. नीतीश कुमार ने कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह धन की मांग पूरी न कर बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

Advertisement
Advertisement