हरियाणा में पंजाब मेल पटरी से उतर गई है. फिरोजपुर से मुंबई जा रही 12138 पंजाब मेल खरवार और सपला के बीच पटरी से उतर गई जिसमें कम से कम 19 यात्रियों के घायल होने की सूचना है. मुकुल रॉय ने दुर्घटना के जांच के आदेश दिए हैं साथ ही घायलों को मुआवजे का एलान किया है.
रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आलोक मित्तल ने बताया कि यह दुर्घटना तड़के साढे तीन बजे घटी.
अधिकारी ने बताया कि 24 डिब्बों वाली ट्रेन में दुर्घटना में गार्ड सह माल डिब्बे के साथ एस 5 से एस 10 स्लिपर डब्बे समेत आठ डिब्बे पटरी से उतर गए.
रेलवे अधिकारियों ने इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने लिए जांच कार्य शुरू कर दिया है. दुर्घटना में घायल लोगों को पीजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेलवे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
मित्तल ने कहा, ‘ ट्रेन में सफर कर रहे किसी व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को इस घटना के बारे में जानकारी दी. हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और रेलवे के अधिकारियों की बचाव अभियान मे मदद की.’ उन्होंने कहा कि पटरी को खाली कराने में करीब दो घंटे का समय लगा. इसके बाद ट्रेन छह बजे अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ी.
रोहतक रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि करीब 300 मीटर रेल पटरी को नुकसान हुआ है लेकिन इस घटना में किसी की मौत की सूचना नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘रेल मंत्री ने ट्रेन के ड्राइवर और अस्पताल प्रशासन से खुद बात की. उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक से भी बात की. रेलवे घायलों के इलाज का खर्च उठायेगा.’ रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘19 लोग घायल हो गए हैं. अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है.’