राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली देश का सबसे घनी आबादी वाला इलाका है जहां औसतन प्रति वर्ग किलोमीटर पर 11,297 लोग रहते हैं, जबकि अरुणाचल प्रदेश में यह आंकड़ा महज 17 है.
जनगणना 2011 के जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के बाद सबसे घनी आबादी वाला क्षेत्र केंद्र शासित चंडीगढ़ है जहां प्रति वर्ग किलोमीटर पर 9,252 लोग रहते हैं. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में आबादी का घनत्व मात्र 17 और अंडमान निकोबार द्वीप में 46 है. जनगणना आयुक्त सी. चंद्रमौली के अनुसार दिल्ली से जुड़े जनगणना के विस्तृत आंकड़े आगामी सोमवार को जारी होंगे.
देश में सर्वाधिक आबादी वाला जिला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का पूर्वोत्तर दिल्ली है जहां प्रति वर्ग किलोमीटर पर 37,346 लोग रहते हैं. पूर्वोत्तर दिल्ली जिले के बाद तमिलनाड़ु के चेन्नई में प्रति वर्ग किलोमीटर पर 26,903 लोग रहते हैं. जनगणना के अनुसार, इस मामले में सबसे कम आंकड़ा अरुणाचल प्रदेश की दिबांग घाटी और जम्मू कश्मीर के साम्बा जिले का है जहां प्रति वर्ग किलोमीटर पर क्रमश: एक और दो लोग रहते हैं.