scorecardresearch
 

हुगली: प्रदर्शनकारी हिंसक हुए, कांग्रेस नेता की हत्या

मोटर साइकिल पर सवार अज्ञात हमलावरों ने एक कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले में हिंसक प्रदर्शन किया जिसमें चार पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल हो गये.

Advertisement
X

मोटर साइकिल पर सवार अज्ञात हमलावरों ने एक कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले में हिंसक प्रदर्शन किया जिसमें चार पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल हो गये.

पुलिस अधीक्षक तन्मय रॉय चौधरी ने कहा कि दिलीप पासवान (55) की बीती रात मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने बंडल डीजल इंजन कारखाने के नजदीक गोली मारकर हत्या कर दी. ये लोग अपना चेहरा ढंके हुये थे.

हत्या के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह सात बजे बंडल में दिल्ली रोड पर रूकावट डाली और उनकी हत्या का विरोध किया.

रायचौधरी ने बताया कि जब पुलिसकर्मी वहां पर गये तो प्रदर्शनकारियों ने उन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया जिससे चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस जीप को आग लगा दी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिये लाठीचार्ज किया जिससे पांच लोग घायल हो गये.

Advertisement
Advertisement