बिहार में नक्सल प्रभावित मुंगेर और जमुई जिले में युवाओं के लिए सीआरपीएफ और गैर सरकारी संगठन ‘पनाह आश्रम’ ने एक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की.
सीआरपीएफ की 131वीं बटालियन की ओर से एक सामाजिक पहल के रूप में इस कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है. इसके तहत मुंगेर और जमुई के नक्सल प्रभावित इलाकों के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
सीआरपीएफ के डीआईजी उमेश कुमार ने बताया कि प्रशासन की संवेदनशील पहल के रूप में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है. किसी एनजीओ के माध्यम से सीआरपीएफ की यह प्रथम पहल है.
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शुरुआत में 50 युवकों का चयन किया गया है, जिन्हें तकनीकी प्रशिक्षण, मोटर पंप मरम्मत, ट्रैक्टर मरम्मत, ऑटोमोबाइल ड्राइविंग का तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवकों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है.
सीआरपीएफ बटालियन के कमांडेंट बीसी पात्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम पर लगभग 11 लाख रुपये का खर्च आयेगा.