scorecardresearch
 

आस्ट्रेलिया: भारतीय को बार में घुसने नहीं दिया

आस्ट्रेलिया में छात्र समुदाय पर हो रहे हमलों के बीच तीन भारतीयों सहित छह दक्षिण एशियाइयों को यहां के एक बार में घुसने नहीं दिया गया और इस घटना को नस्लभेद की वारदात के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement
X

आस्ट्रेलिया में छात्र समुदाय पर हो रहे हमलों के बीच तीन भारतीयों सहित छह दक्षिण एशियाइयों को यहां के एक बार में घुसने नहीं दिया गया और इस घटना को नस्लभेद की वारदात के रूप में देखा जा रहा है.

इस समूह के एक सदस्य नेपाली नागरिक सुजान पाठक ने कहा, ‘‘हम अपने एक साथी को विदाई की पार्टी देने के लिए बार गये थे. बुधवार को अभिषेक अग्रवाल भारत जाने वाला है.’’ बहरहाल उन्होंने कहा कि सभी युवकों को बिना कारण बताये मेलबर्न सेंटर लायन बार होटल में प्रवेश करने से रोक दिया गया.

पाठक ने कहा कि ये सभी छह मित्र (तीन भारतीय और तीन नेपाली) प्रवेश देने से इनकार का कारण जानना चाहते थे और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया जिसने मदद नहीं की. यहां के सभी बारों के बाहर लिखा हुआ है कि वे बिना कारण बताये किसी भी ग्राहक को प्रवेश देने से इनकार कर सकते हैं.

अग्रवाल ने एक निजी चैनल को फोन पर शुक्रवार देर रात की घटना के बारे में बताया, ‘‘हमने बार के भीतर प्रवेश करने का प्रयास किया । हमारे सामने कई लोग खड़े थे और हमारे पीछे भी पंक्ति में लोग खड़े थे. उन्होंने हमें अंदर घुसने नहीं दिया और कहा कि तुम लोग भीतर नहीं जा सकते.

Advertisement
Advertisement