पूर्व योजना में बदलाव करते हुए अरविंद केजरीवाल और उनके विकलांग समर्थक शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास का घेराव करने की बजाय अब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास की ओर मार्च करेंगे.
केजरीवाल की ओर से यह मार्च कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ उनके गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) में कथित कदाचार के लिए कार्रवाई की मांग को लेकर किया जा रहा है.
केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की थी कि वह सोनिया गांधी के आवास का घेराव करने में विकलांग जनों के साथ शामिल होंगे लेकिन उनके सहयोगियों ने कहा कि विकलांगों जनों के साथ चर्चा के बाद उनकी योजना में कुछ परिवर्तन हुए हैं और अब वे प्रधानमंत्री के आवास की ओर से मार्च करेंगे.
केजरीवाल के नेतृत्व वाले इंडिया अगेंस्ट करप्शन के एक सदस्य ने कहा, ‘शुक्रवार को विकलांग जन प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास सात रेसकोर्स रोड की ओर मार्च करेंगे. पूर्व की योजना में बदलाव किये गए हैं.’ केजरीवाल ने सोनिया के आवास का घेराव करने के बारे में ट्विटर पर भी लिखा था.
आजतक ने खुलासा किया था कि खुर्शीद और उनकी पत्नी लुइस खुर्शीद के एनजीओ ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर करके विकलांग जनों को उनकी राशि से वंचित किया.
लुईस खुर्शीद ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि इसमें कोई दम नहीं है तथा यह झूठा, दुर्भावनापूर्ण और आधारहीन है.