scorecardresearch
 

18 दिसंबर, 2012: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन....

Advertisement
X

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन....
11:15 PM: दिल्‍ली गैंगरेप: पीडि़त लड़की का हाल जानने अस्‍पताल पहुंची सोनिया गांधी.
07:00 PM: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने 23 वर्षीय लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में केंद्रीय गृह सचिव और दिल्ली पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किये.
06:50 PM: बलात्कार की घटना ने दिल्ली की कानून एवं व्यवस्था मशीनरी में लोगों के घटते विश्वास के मुद्दे को उठाया है: एनएचआरसी.
06:10 PM: दिल्‍ली में गैंगरेप: एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शीला दीक्षित के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
05:25 PM: अगर दिल्ली में बलात्कार के दोषियों को 1 महीने के अंदर कड़ी सजा नहीं मिलती है तो आम आदमी पार्टी इसके लिए सड़क पर आंदोलन करेगी: अरविंद केजरीवाल.
04:50 PM: शीला दीक्षित ने गृहमंत्री शिंदे से मिलने का समय मांगा, दिल्‍ली में कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति पर होगी चर्चा.
02:45 PM: पीड़ितों का तुरंत इलाज कराया गयाः सुशील कुमार शिंदे.
02:45 PM: गैंगरेप के चार आरोपी पुलिस गिरफ्त में: पुलिस कमिश्नर. कमिश्नर ने बताया कि बस पर यादव लिखा था. जिससे पुलिस को काफी मदद मिली.
02:15 PM: रेप केस पर फास्ट ट्रैक कोर्ट बनना चाहिएः गिरिजा व्यास.
01:25 PM: दिल्ली पुलिस के स्पेशल CP गैंगरेप की रिपोर्ट देने संसद पहुंचे.
12:43 PM: गैंगरेप की घटना से हिल गई हूं: जया बच्चन.
12:37 PM: दिल्ली में बस में मेडिकल छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले पर राज्यसभा में बीएसपी चीफ मायावती ने कहा कि गैंगरेप मामले में होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई.
12:32 PM: गृहमंत्रालय पहुंचे दिल्ली पुलिस कमिश्नर.
12:31 PM: गैंगरेप मामलाः सख्त कदम उठाए सरकारः स्पीकर मीरा कुमार.
12:13 PM: दिल्ली में बस में हुए गैंगरेप मामले पर लोकसभा में बोलीं सुषमा स्वराज कि गैंगरेप दोषियों को मिले फांसी की सजा.
12:11 PM: दिल्ली गैंगरेपः आउटर रिंग रोड पर JNU छात्राओं का प्रदर्शन.
11:58 AM: दिल्ली बस गैंगरेपः पुलिस कमिश्नर से शिंदे ने मांगा जवाब.
11:46 AM: दिल्ली बस गैंगरेपः पुलिस की गिरफ्त में पांच आरोपी.
11:43 AM: बस गैंगरेपः पीड़ित छात्रा की हालत में थोड़ा सुधार.
11:33 AM: बस गैंगरेपः राज्यसभा में हंगामा, हंगामे से राज्यसभा स्थगित
11:31 AM: बस गैंगरेप मामले में गृहमंत्री सुशील कुमार शिदें 12 बजे संसद में देंगे बयान.
11:25 AM: आजतक की मुहिम का बड़ा असर, दिल्ली में हुए बस गैंगरेप मामले पर कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई.
11:13 AM: आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया. सीआरआर में भी कोई बदलाव नहीं.
11:12 AM: बस गैगरेप मामलाः बीजेपी ने शिंदे से मांगा जवाब. राज्यसभा में 12 बजे होगी चर्चा.
11:10 AM: राज्यसभा में उठा दिल्ली बस गैंगरेप मामला. लोकसभा में शून्यकाल में होगी चर्चा.
11:05 AM: दिल्लीः बस गैगरेप मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
10:36 AM: संसद में उठाया जाएगा दिल्ली बस गैंगरेप मामला. बीजेपी ने दोनों सदनों में प्रश्नकाल स्थगन का नोटिस दिया.
10:10 AM: दिल्ली गैंगरेप मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं जबकि 2 आरोपी हिरासत में हैं. पुलिस ने बस के ड्राइवर राम सिंह और उसके भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित छात्रा की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
06:50 AM: दिल्ली पुलिस ने किया गैंगरेप मामले में सभी पांच आरोपियों को पकड़ने का दावा. दिल्ली पुलिस की माने तो उसने बस ड्राइवर राम सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है.
06:30 AM: एक्जिट पोल की माने तो गुजरात में नरेंद्र मोदी की हैट्रिक पक्की है. आजतक- ओआरजी के एक्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक गुजरात  में 182 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी को कुल 118 से 128 सीटें मिलने का अनुमान है.

Advertisement
Advertisement