कैबिनेट मंत्रियों की सूचीचुनाव परिणाम शख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज  "/> कैबिनेट मंत्रियों की सूचीचुनाव परिणाम शख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज  "/> कैबिनेट मंत्रियों की सूचीचुनाव परिणाम शख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज  "/>
 

हार पर निष्‍पक्ष नजरिया अपनाने की जरूरत: करात

माकपा महासचिव प्रकाश करात ने पार्टी की केरल इकाई से कहा है कि वह चुनाव में पार्टी की हार पर वस्तुनिष्ठ नजरिया अपनाए. कैबिनेट मंत्रियों की सूची । चुनाव परिणाम । शख्सियत । विश्‍लेषण । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज 

Advertisement
X

माकपा महासचिव प्रकाश करात ने पार्टी की केरल इकाई से कहा है कि वह लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार पर वस्तुनिष्ठ नजरिया अपनाए.

साथ ही उन्होंने पार्टी के राज्य सचिव पिनरयी विजयन से अपनी रिपोर्ट में संशोधन करने को कहा. विजयन ने पार्टी की हार के लिए मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन पर दोषारोपण करने की कोशिश की थी.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि करात ने यह सुझाव माकपा राज्य सचिवालय की सोमवार को समाप्त हुई दो दिवसीय बैठक के दौरान दिया. यह बैठक पार्टी की चुनाव में पराजय की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी.

उन्होंने सुझाव दिया कि पार्टी को उन कारणों पर वस्तुनिष्ठ और निष्पक्ष नजर डालनी चाहिए जिसकी वजह से केरल में माकपा नीत एलडीएफ के सीटों की संख्या 2004 के 18 सीटों से घटकर 4 पर सिमट गई.

राज्य सचिवालय को सौंपी गई अपनी समीक्षा रिपोर्ट में विजयन ने कहा कि एसएनसी लवलिन भ्रष्टाचार मामले जैसे मुद्दों पर अच्युतानंदन की पूरी तरह पार्टी लाइन से झुकने को लेकर अनिच्छा जताने और अब्दुल नासिर मदनी की पीडीपी के साथ गठजोड़ की पार्टी को कीमत चुकानी पड़ी. गौरतलब है कि लवलिन मामले में विजयन के खिलाफ सीबीआई ने अभियोग लगाने की मांग की थी.

Advertisement
Advertisement