राजस्थान की गहलोत सरकार ने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती मामले में प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवकों को राहत दी है. कार्मिक विभाग ने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती नियम की अधिसूचना जारी कर दी है. अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) भर्ती की विज्ञप्ति जारी करेगा.
राजस्थान में कंप्यूटर शिक्षकों के नए कैडर के लिए 10 हज़ार से ज़्यादा पदों पर भर्ती की जाएंगी. अधिसूचना जारी होने से अब नियमित भर्ती होगी. इन भर्तियों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड विज्ञप्ति जारी कर परीक्षा का आयोजन करेगा.
पहले संविदा पर भर्ती की जा रही थीं
पहले राज्य सरकार ने संविदा पर कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती करने का फैसला लिया था. लेकिन तब संविदा भर्ती का विरोध किया गया था. साथ ही, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में, 16 जुलाई 2021 को बेरोजगारों ने लखनऊ कूच किया था. लखनऊ कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारों को पीटा, लेकिन वे संविदा के विरोध में लखनऊ में डटे रहे. आखिरकार कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को राजस्थान के युवा बेरोजगारों से मुलाकात करनी पड़ी.
प्रियंका गांधी से नियमित भर्ती की मांग की थी
उपेन यादव के नेतृत्व में, 3 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने 18 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. साथ ही, संविदा भर्ती का विरोध जताते हुए, नियमित तौर पर कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती निकालने की मांग की थी. 23 जुलाई 2021 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्पेशल कैबिनेट की मीटिंग बुलाकर, नियमित तौर पर कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती निकालने की घोषणा की. राज्य सरकार ने इससे पहले, संविदा पर भर्ती निकालने के नियम बना लिए थे. अब फिर राज्य सरकार को नए सिरे से पहली बार नियमित तौर पर कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती निकालने के नियम बनाने पड़े हैं, जिसकी अधिसूचना कार्मिक विभाग द्वारा जारी कर दी गई.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि यह बेरोजगारों के संघर्ष की बड़ी जीत है. अब राज्य सरकार को जल्द से जल्द कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जारी करके, परीक्षा तिथि की घोषणा कर देनी चाहिए जिससे प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को राहत मिल सके.