scorecardresearch
 

जो धर्म एक साथ है वह मजबूत होता है, SAD को नई ताकत मिली: सुखबीर बादल

अकाली दल के प्रधान ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज पंजाब और अन्य हिस्सों के सिख एक मंच पर आये हैं. हमारी पार्टी 103 साल पुरानी है, यह एक पार्टी नहीं एक विचारधारा है. उन्होंने हमें बांटने की कोशिश की और 1984 में हमें न्याय नहीं मिला.

Advertisement
X
सुखबीर बादल-फाइल फोटो
सुखबीर बादल-फाइल फोटो

अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि आज SAD को नई ताकत मिल गई है, दिल्ली प्रदेश के सिख अकाली दल के अधीन आ गए हैं. जो धर्म एक साथ होता है वह मजबूत होता है. सुखबीर बादल ने कहा कि मुसलमान सामूहिक नहीं हैं और इसीलिए उनके पास कोई शक्ति नहीं है. मुसलमानों की कोई एक पार्टी नहीं है. आपने मुसलमानों के साथ हुए बाबरी मस्जिद जैसे हमले देखे हैं क्योंकि उनके पास सामूहिक दृष्टिकोण नहीं है.

अकाली दल के प्रधान ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज पंजाब और अन्य हिस्सों के सिख एक मंच पर आये हैं. हमारी पार्टी 103 साल पुरानी है, यह एक पार्टी नहीं एक विचारधारा है. उन्होंने हमें बांटने की कोशिश की और 1984 में हमें न्याय नहीं मिला.

'जल्द ही सभी राज्यों में स्टेट कैडर बनाएंगे'
बादल ने कहा कि मुंबई और पटना साहिब से लोग आये हैं. जल्द ही हम सभी राज्यों में स्टेट कैडर बनाएंगे और इसकी शुरुआत 30 दिसंबर से मुंबई से करेंगे. कल मैं उत्तराखंड में सीएम धामी से मिला और पिछले दिनों मैं उत्तराखंड और यूपी में रहने वाले सिखों के लिए योगी से भी मिला.

मनजीत सिंह जीके अकाली दल में वापस आए
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान और जागो पार्टी के सरपरस्त मनजीत सिंह जीके की पार्टी में घर वापसी हुई है. वे एक बार फिर से अकाली दल में शामिल हो गए हैं. उनकी वापसी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की ओर से दिल्ली में बैठक के दौरान हुई. मनजीत सिंह जीके को 2019 में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी की घोषणा की, जिसका नाम 'जागो पार्टी' रखा गया.

Advertisement

अकाली दल में वापसी के बाद जीके ने कहा कि मैं बिना शर्त वापसी कर रहा हूं. आज हमें सिखों के मुद्दों पर एकजुट होने की जरूरत है. हम पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे और देश के हित हमारे लिए सबसे ऊपर हैं. सुखबीर सिंह बादल ने पिछले कुछ सालों में पार्टी छोड़ने वाले सभी नेताओं से दोबारा पार्टी में शामिल होने की अपील की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement