scorecardresearch
 

शराब की होगी होम डिलीवरी, दुकान से भीड़ खत्म करने के लिये पंजाब सरकार का फैसला

पंजाब में शराब के ठेके 7 मई से सुबह 9 से 1 बजे तक खुलेंगे. इस दौरान कोई भी व्यक्ति शराब का ऑर्डर दे सकता है. दोपहर एक बजे से शाम 6 बजे तक शराब की होम डिलीवरी की जाएगी. इस आदेश से जुड़ी फाइल को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अनुमति दे दी है.

Advertisement
X
दिल्ली में शराब खरीदकर निकलता एक शख्स (फोटो- पीटीआई)
दिल्ली में शराब खरीदकर निकलता एक शख्स (फोटो- पीटीआई)

  • पंजाब में अब घर बैठे मिलेगी शराब
  • एक बजे से शाम 6 बजे तक होगी डिलीवरी
  • राशन की चीजें भी घर पहुंचाई जाएंगी

पंजाब सरकार ने शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है. गुरुवार यानी 7 मई से से आप घर बैठे शराब के मनपसंद ब्रांड को ऑर्डर कर सकेंगे और इसकी सप्लाई आपको घर में मिलेगी. पंजाब सरकार ने शराब ठेकों पर उमड़ रही भीड़ को कम करने के लिए ये फैसला लिया है.

एक बजे से शाम 6 बजे तक होम डिलीवरी

घर बैठे शराब पाने के लिए पंजाब सरकार ने कुछ नियम बनाए हैं. पंजाब में शराब के ठेके 7 मई से सुबह 9 से 1 बजे तक खुलेंगे. इस दौरान कोई भी व्यक्ति शराब का ऑर्डर दे सकता है. दोपहर एक बजे से शाम 6 बजे तक शराब की होम डिलीवरी की जाएगी. इस आदेश से जुड़ी फाइल को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अनुमति दे दी है.

Advertisement

पढ़ें- MP: सरकार से ठनी तो नहीं खुले ठेके, शराब न बिकने से हुआ 1800 करोड़ का नुकसान

राशन भी पहुंचाया जाएगा घर

पंजाब सरकार ने शराब ही नहीं खाने-पीने का सामान और राशन की भी होम डिलीवरी की इजाजत दे दी है. 1 बजे से शाम 6 बजे के बीच इन सामानों की होम डिलीवरी की जाएगी.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी शुरू, पंजाब सरकार भी ले सकती है फैसला

बता दें कि शराब व्यापारियों ने पंजाब सरकार से होम डिलीवरी की परमिशन मांगी थी या फिर सरकार को दी जाने वाली लाइसेंस फीस में कटौती की मांग उठाई है.

शराब की दुकानों पर लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां

बता दें कि सोमवार को जब राज्य में शराब की दुकानें खुलीं तो लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन चुनौती साबित हो रहा है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ही सबसे पहले केंद्र को शराब के ठेके खोलने की अनुमति का प्रस्ताव भेजा था. शराब की दुकानें बंद होने से पंजाब सरकार को हर महीने 500 करोड़ रुपये का भारी भरकम नुकसान का अनुमान है.

Advertisement
Advertisement