पंजाब की बठिंडा पंचायत ने एक अनोखी घोषणा की है. जहां शराब और DJ के बिना शादी करने पर 21 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए बल्लो गांव की सरपंच अमरजीत कौर ने मंगलवार को कहा कि यह निर्णय ग्रामीणों को विवाह समारोहों में फिजूलखर्ची नहीं करने और शराब के दुरुपयोग को रोकने के लिए किया गया है.
उन्होंने कहा कि आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि जिन शादी समारोहों में शराब परोसी जाती है, वहां का माहौल खराब हो जता है और कई बार झगड़े हो जाते है. उन्होंने आगे कहा कि शादी में DJ बजने से विद्यार्थियों की पढ़ाई में भी खलल पड़ता है.
फिजूलखर्ची से लोगों को बचाने का प्रयास
सरपंच ने कहा कि हम लोगों को शादी समारोहों के दौरान फिजूलखर्ची करने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं. जिससे लोगों को आर्थिक तौर पर क्षति नहीं हो. उन्होंने कहा कि पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसके तहत अगर कोई परिवार शादी समारोह में शराब नहीं रखेगा और डीजे नहीं बजाएगा तो उसे 21 हजार रुपये दिया जाएगा. बता दें कि बल्लो गांव की आबादी करीब 5 हजार है, जहां ये प्रस्ताव लागू हो गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में हुई अनोखी शादी, दूल्हा-दुल्हन ने दिव्यांग लोगों को बांटी व्हीलचेयर
जैविक खेती करने वालों को मुफ्त में बीज दिया जाएगा
कौर ने कहा कि पंचायत ने गांव में एक स्टेडियम बनाने के लिए सरकार से मांग की है, ताकि युवाओं का खेल के प्रति रुझान बढे़. उन्होंने कहा कि स्टेडियम बनाने से गांव में अलग-अलग तरह के खेलों का आयोजन किया जा सकता है. सरपंच ने बताया कि पंचायत ने गांव में बायोगैस प्लांट लगाने का भी प्रस्ताव रखा है. जैविक खेती करने वाले किसानों को मुफ्त बीज दिए जाएंगे.