आम आदमी पार्टी के विधायकों अमरजीत सिंह और कुलतार सिंह को कनाडा के ओटावा से एयरपोर्ट से ही वापस इंडिया भेज देने का मामला गरमा गया है और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने नेता विपक्ष सुखपाल सिंह खैरा की अगुवाई में आम आदमी पंजाब विधानसभा के स्पीकर से मुलाकात कर रोष जताया और उन्हें केंद्र सरकार से तुरंत हस्तक्षेप कर शिकायत दर्ज करने की मांग की.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के दो विधायक जैसे ही कैनेडा के ओटावा एयरपोर्ट पर पहुंचे तो इमीग्रेशन अधिकारियों ने पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने और कनाडा आने का साफ मकसद न बताने की वजह से आम आदमी पार्टी के दोनों ही विधायकों अमरजीत सिंह और कुलतार सिंह को एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया. हालांकि इस मामले को लेकर खबरें यह भी आई कि दोनों ही विधायक संगीन आपराधिक मामलों में लिप्त हैं. इस वजह से और इमीग्रेशन अधिकारियों से पूछताछ के दौरान बहसबाजी करने की वजह से दोनों को डिपोर्ट कर दिया.
लेकिन दोनों ही विधायकों की मानें तो ऐसी कोई बात नहीं है. उनका कहना है कि न ही उन्हें एयरपोर्ट पर डिटेक्ट किया गया और न ही उनके साथ किसी तरह की बदसलूकी की गई. इमीग्रेशन अधिकारियों ने जब उनसे यह पूछा कि वे कनडा क्यों आए हैं ? तब इन्होंने कहा कि इनके रिश्तेदार कनाडा में रहते हैं और वे उनसे मिलने आए हैं. हालांकि दोनों विधायकों ने यह भी कहा कि चूंकी वे राजनीतिक लोग हैं लिहाजा इनसे मिलने बहुत सारे लोग भी आएंगे, जिन्हे वे मना नहीं कर सकते. सिर्फ यह कहने के बाद इमीग्रेशन अधिकारियों ने इन्हें वापस जाने को कहा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि वे चाहे तो अपील कर सकते हैं.
गौरतलब है कि आप विधायक अमरजीत सिंह संदोआ पर आपराधिक मामला चल रहा है। उनपर आरोप है कि उन्होंने किराए के मकान में रहते हुए मकान मालकिन के साथ छेड़छाड़ की थी. पीड़िता ने छेड़छाड़ के साथ मारपीट और धमकी देने का भी मामला दर्ज कराया था.
वहीं आम आदमी पार्टी के तमाम विधायकों ने जब विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैरा की अगुवाई में पंजाब विधानसभा के स्पीकर से मुलाकात की और अपना रोष जताया स्पीकर की तरफ से विधायकों को आश्वासन दिया गया कि वह इस मामले को गंभीरता के साथ केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे.