गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर अलग-अलग राज्यों की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. असम की झांकी भूपेन हजारिका को केंद्र में रखकर तैयार की गई. तमिलनाडु की झांकी में पोंगल का उत्सव नजर आया. चंडीगढ़ की ओर से कबाड़ से तैयार की गई कलाकृति पेश की गई. यूपी की झांकी में 'सुबह-ए-बनारस' दिखाया गया. उत्तराखंड की झांकी में जड़ी-बूटी के महत्व को दिखाया गया.
सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ ने पहले दो दिन खास बिजनेस नहीं किया और इस पर सलमान खान का कहना है कि अभी कोई त्योहारी सीजन नहीं है, जिसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा है, लेकिन सोमवार तक इंतजार कीजिए.
आज तक के साप्ताहिक कार्यक्रम सीधी बात में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि राजनीति विकल्प की संभावनाओं के तहत ही होती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जनता ने कांग्रेस को न विपक्ष का मौका दिया न सरकार चलाने का, इसलिए हमारे सामने सिर्फ केजरीवाल को समर्थन देने का ही विकल्प था. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, ‘साम-दाम-दंड-भेद तो राजकरण का अंग है.’
बागी विधायक बिनोद कुमार बिन्नी को आम आदमी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पार्टी ने बिन्नी की प्राथमिक सदस्यता भी छीन ली है. यह फैसला रविवार को पार्टी की अनुशासन समिति ने लिया. बिन्नी सरकार बनने के बाद से लगातार अपनी ही पार्टी और सरकार के खिलाफ निशाना साध रहे थे और नीतियों पर सवाल खड़े कर रहे थे. यहां तक कि बिन्नी ने अपनी ही पार्टी और सरकार के खिलाफ सोमवार से जंतर-मंतर पर अनशन की धमकी भी दी थी.
अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर में रविवार को समुद्र में एक नाव के पलट जाने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार यहां घूमने आए पर्यटकों की नाव बंगाल की खाडी में स्थति पोर्ट ब्लेयर के पास पलट गई. नाव में 45 लोग सवार थे. तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले और मुंबई से आए पर्यटकों के अलावा क्रू सदस्य भी रॉस आइसलैंड से नॉर्थ बे की ओर जाते हुए इस हादसे का शिकार हो गए.
65वें गणतंत्र दिवस के दिन कुछ देर के लिए राजपथ पर पूरा देश उतर आया. राजपथ पर लगातार आधुनिक होती हमारी सेना की ताकत दिखायी गई तो देश की सभ्यता, संस्कृति और परंपराओं को राज्यों की झांकियों के माध्यम से बयान किया गया.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के देश के नाम संदेश पर सियासी बवाल मच गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिल्म निर्देशक शेखर कपूर के ट्वीट को आगे बढ़ा दिया है. शेखर कपूर ने ट्वीट किया था कि आंदोलन और अराजकता एक चीज नहीं हैं, अराजकता तो 1984 में हुई थी.
मणिपुर की राजधानी इम्फाल में गणतंत्र दिवस समारोह शुरू होने के साथ ही एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ है. राज्य में उग्रवादी संगठनों के समारोह के बहिष्कार की घोषणा को देखते हुए सुरक्षा कड़ी की गई है. विस्फोट से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विस्फोट राजधानी के सरकारी परिसर के बीचों-बीच कांगला में सुबह करीब 8 बजे हुआ.
शीर्ष वरीय सायना नेहवाल ने दूसरी वरीय पी.वी. सिंधु को मात देकर इंडिया ग्रांप्री गोल्ड का महिला एकल खिताब हासिल कर लिया. जून, 2012 में थाईलैंड ओपन ग्रांप्री गोल्ड जीतने के बाद सायना ने पहली खिताबी जीत हासिल की. बाबू बनारसी दास इनडोर स्टेडियम में रविवार को हुए बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबले में नौंवी विश्व वरीयता प्राप्त सायना ने सिंधु को 40 मिनट में 21-14, 21-17 से मात दे दी.
पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में रविवार को एक मकान के बाहर एक हथगोला विस्फोट में छह बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने शुरुआती जांच का हवाला देते हुए कहा कि हंगु जिले में एक मकान के बाहर दो से छह साल के बच्चे हथगोले से खेल रहे थे, तभी इसमें विस्फोट हो गया. विस्फोट में नौ अन्य लोग घायल भी हुए हैं.
गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में ध्वजारोहण किया. देश के युवा ब्रिगेड में शामिल सोरेन ने इस दौरान एक नई योजना की शुरुआत की, जिसके तहत प्रदेश के BPL परिवारों को 10 रुपये में साड़ी दी जाएगी.
'सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना' के तहत प्रदेश के हर BPL परिवार को प्रत्येक छह महीने पर एक साड़ी महज 10 रुपये की दर पर दी जाएगी.