कश्मीर में बेहद खराब मौसम और बर्फबारी से हालात खराब है. जगह-जगह बर्फीले तूफान या हिमस्खलन का सिलसिला जारी है.
कश्मीर में हिमस्खलन और बर्फीले तूफान के कारण 15 जवानों की मौत हो गई.
बुधवार सीमा के पास गुरेज सेक्टर में हुई हिमस्खलन की घटना में कई जवान दब गए थे.
इस घटना में एक जेसीओ सहित छह जवानों को बचा लिया गया है.
बुधवार से अब तक कश्मीर में हिमस्खलन की तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं.
प्रशासन ने लोगों को घर के भीतर रही रहने की सलाह दी है.