scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

विजयदशमी पर राजनाथ सिंह ने की शस्त्र पूजा, पाक को ललकारा

विजयदशमी पर राजनाथ सिंह ने की शस्त्र पूजा, पाक को ललकारा
  • 1/5
राजस्थान के बीकानेर में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शस्त्र पूजा की. दशहरा पर शस्त्र पूजा का विधान है. पूजन के बाद गृह मंत्री ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के कार्यों की जमकर तारीफ की. राजनाथ सिंह ने पाकिस्तानी रेंजर्स को ललकारते हुए कहा कि उन्हें बीएसएफ नाम से ही खौफ  है. पाकिस्तानी रेंजर्स बीएसएफ के सामने कहीं नहीं टिकते. (फोटो-राजनाथ सिंह के टि्वटर हैंडल से)

विजयदशमी पर राजनाथ सिंह ने की शस्त्र पूजा, पाक को ललकारा
  • 2/5
गृह मंत्री ने कहा कि सीमा पर अति आधुनिक फेंसिंग (सीआईबीएमएस) लग जाने के बाद हमारे जवानों को बॉर्डर पर लगातार खड़ा नहीं रहना पड़ेगा. इसका पायलट प्रोजेक्ट जम्मू में शुरू हो चुका है. गृह मंत्री ने यह भी कहा कि हमने यह सुनिश्चित किया है कि शहीद जवानों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए से कम राशि न मिले.(फोटो-राजनाथ सिंह के टि्वटर हैंडल से)

विजयदशमी पर राजनाथ सिंह ने की शस्त्र पूजा, पाक को ललकारा
  • 3/5
नक्सलवाद पर गृह मंत्री ने कहा, नक्सलियों के खिलाफ बीएसएफ ने सराहनीय काम किया है. उन्होंने भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ के कार्यों की भी तारीफ की और जवानों का हौसला
बढ़ाया.(फोटो-राजनाथ सिंह के टि्वटर हैंडल से)
Advertisement
विजयदशमी पर राजनाथ सिंह ने की शस्त्र पूजा, पाक को ललकारा
  • 4/5
कश्मीर मुद्दे पर गृह मंत्री ने कहा कि कश्मीर में शांति के लिए सरकार प्रयासरत है और शांति बहाली के लिए लगातार काम हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर में विकास के लिए बड़ी मात्रा में फंड जारी हो रहे हैं. आतंकियों के बारे में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से दहशतगर्द भारत आ रहे हैं.(फोटो-राजनाथ सिंह के टि्वटर हैंडल से)


विजयदशमी पर राजनाथ सिंह ने की शस्त्र पूजा, पाक को ललकारा
  • 5/5
राजनाथ सिंह ने जिन-जिन शस्त्रों की पूजा की उनमें 81 एमएम मोर्टार, 7.62 एमएम मीडियम मशीन गन, 51 एमएम मोर्टार ई-1, 30 एमएम ऑटोमेटिक ग्रेनेड लॉन्चर सिस्टम-30, 84
एमएम रॉकेट लॉन्चर, एक्स-95 असॉल्ट राइफल, 12 बोर पंप एक्शन गन, 9 एमएम सब मशीन गन, 5.56 एमएम इंसास एलएमजी और 5.56 एमएम इंसास राइफल शामिल हैं.(प्रतीकात्मक फोटो रॉयटर्स से)

Advertisement
Advertisement