scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

गूगल ट्रांसलेटर इस्तेमाल कर रेलवे कर बैठा गलती, कर दिए अर्थ के अनर्थ

गूगल ट्रांसलेटर इस्तेमाल कर रेलवे कर बैठा गलती, कर दिए अर्थ के अनर्थ
  • 1/7
एलफिंस्टन स्टेशन पर एक माह पहले हुआ हादसा दोबारा ना हो इसके लिए रेलवे सतर्कता तो बरत रहा है, लेकिन लोगों को सतर्क करने के चक्कर में रेलवे ऐसी गलती कर बैठा कि उसका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.
गूगल ट्रांसलेटर इस्तेमाल कर रेलवे कर बैठा गलती, कर दिए अर्थ के अनर्थ
  • 2/7
दरअसल, रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर स्टीकर लगा रहा है जिसमें सतर्कता बरतने की बातें लिखी हुई हैं. लेकिन इस सतर्कता अभियान में ट्विस्ट तब आया जब रेलवे ने स्टीकर में लिखी जाने वाली बातें हिंदी से इंग्लिश और मराठी में ट्रांसलेट करने के लिए गूगल ट्रांसलेटर का इस्तेमाल कर दिया.
गूगल ट्रांसलेटर इस्तेमाल कर रेलवे कर बैठा गलती, कर दिए अर्थ के अनर्थ
  • 3/7
हैरान करने वाली बात तो यह कि ट्रांसलेट किए हुए मैसेज किसी अधिकारी ने भी नहीं देखे और अर्थ का अनर्थ हो चुके मैसेज वाले स्टीकर रेलवे ने सीढ़ियों पर चिपका दिए. जब इस पर लोगों की नजर पड़ी लोगों ने इसके फोटो शेयर करना शुरू कर दिए.
Advertisement
गूगल ट्रांसलेटर इस्तेमाल कर रेलवे कर बैठा गलती, कर दिए अर्थ के अनर्थ
  • 4/7
सांताक्रूज और गोरेगांव स्टेशन के ब्रिज पर इस तरह के कई स्टिकर्स लगे हुए हैं. इनमें से एक में मराठी में लिखा है ' कृपया लहान चेंडू घेयू नका'. जिसका अर्थ है 'छोटी गेंद का इस्तेमाल न करें'. इस मैसेज की जगह रेलवे लिखना चाहता था कि 'कृपया शॉर्टकट ना लें'. 
गूगल ट्रांसलेटर इस्तेमाल कर रेलवे कर बैठा गलती, कर दिए अर्थ के अनर्थ
  • 5/7
वहीं, एलफिंस्टन स्टेशन के पास एक अन्य स्टीकर में मराठी में लिखा है 'कृपया एकतर बाजूला ठेवा'. जिसका मतलब है 'दूसरों को अपने बगल में रखें'. दरअसल, मैसेज में रेलवे यह सलाह देना चाहता था कि कृपया एक ही साइड चलें.
गूगल ट्रांसलेटर इस्तेमाल कर रेलवे कर बैठा गलती, कर दिए अर्थ के अनर्थ
  • 6/7
अर्थों के अलावा रेलवे ने कई शब्दों का भी घालमेल कर दिया. एक मराठी मैसेज में लिखा गया कि 'कृपया हैंडरॉइल धरून ठेवा'. असल में अर्थ 'कृपया चलते समय हैंड रेल पकड़ कर रखें' है.
गूगल ट्रांसलेटर इस्तेमाल कर रेलवे कर बैठा गलती, कर दिए अर्थ के अनर्थ
  • 7/7
ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जब रेलवे अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने इसके लिए माफी मांगी और जल्द से जल्द इसे सही करने की बात कही है.  

Advertisement
Advertisement