साल 2015 में कुछ स्टीकर पैक्स भी काफी प्रचलित हुए. चैटिंग और मैसेज भेजने के दौरान बिस्किट इन लव, बिगली मिगली, लव, डांस पार्टी, मिनियन्स, बू एंड बडी, ताज, मिम ऑन द मूव, एंग्री बर्ड्स और रिलाक्कुमा जैसे क्यूट स्टीकरों के माध्यम से लोग अपनी इमोशंस शेयर करते हैं.
बिस्किट इन लव
लव और रोमांस के इमोशन के लिए ये इमोजी फेसबुक पर इस साल काफी पॉपुलर रहे.
इस इमोजी को भी फेसबुक पर प्यार और प्यार में मिले धोखे को जाहिर करने के लिए यूज किया गया.
ये एनिमेटेड इमोजी फेसबुक पर फन और डांस के लिए ज्यादा यूज किया गया. हालांकि ये इमोजी दूसरे के मुकाबले ज्यादा हेवी हैं. स्लो इंटरनेट कनेक्शन में अच्छे से काम नहीं करते.
एनिमेटड फिल्म 'डेस्पिकेबल मी' दुनिया भर में काफी पॉपूलर हुई. इसे देखते हुए इसके एनिमेटेड इमोजी लॉन्च किए गए. इसमें इस फिल्म के कैरेक्टर्स मार्क और फिल दिए जो काफी दिलचस्प हैं. इन इमोजी को भी काफी पसंद किया गया.
ये इमोजी इस साल ज्यादा पॉपूलर नहीं रहा क्योंकि इसे अलग से डाउनलोड करना होता है.
यह कार्टून कैरेक्टर है जिसे फेसबुक सहित दूसरे मैसेंजर पर भी यूज किया गया.
मिम ऑन द मूव: इसे मोबाइल गर्ल भी बोला जाता है. इसमें एक लड़की को इमोजी के जरिए कई इमोशन में दिखाया गया है.
एंग्री बर्ड्स मोबाइल गेम दुनिया भर में काफी पॉपूलर रहा जिसके बाद इस इमोजी को पेश किया गया. इसमें एंग्री बर्ड्स के सभी कैरेक्टर्स को दिखाया गया है.
यह जापान का कार्टून कैरेक्टर रिलाकुमा है जिसे फेसबुक पर इमोजी की तरह यूज किया जाता है.