लोकसभा में बुधवार 12 अगस्त 2015 को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ललित मोदी मामले में कांग्रेस और विपक्ष के सभी आरोपों का जवाब दिया.
कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे ने जहां विदेश मंत्री पर आरोपों की बारिश की, वहीं सुषमा स्वराज ने इससे बचने के लिए कांग्रेस शासनकाल की गलतियों को छाते की तरह इस्तेमाल किया.
विदेश मंत्री ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया और कांग्रेस पर ही एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाए.
ललित मोदी मामले में कांग्रेस शासनकाल में हुई कार्रवाई को सुषमा स्वराज ने निशाने पर लिया.
सुषमा ने कहा कि ललित मोदी मामले में कांग्रेस शासनकाल के दौरान सरकार का रवैया काफी ढीला रहा है.
विदेश मंत्री ने कांग्रेस काल के दौरान ईडी की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए.
सुषमा ने राजीव गांधी शासनकाल में वारेन एंडरसन और शहरयार की मदद पर निशाना साधा.
विदेश मंत्री ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें कुछ बोलने से पहले कांग्रेस का इतिहास पढ़ लेना चाहिए.