भारतीय सेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार, लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव सोलंकी शनिवार दोपहर से लापता थे, और उनके लापता होने के बाद तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था.
सोलंकी का करियर....
उन्होंने दिल्ली के धौला कुंआ स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की. वो अकेडमी के क्रिकेट टीम और टेनिस टीम में भी रहे.
साल 2000 में सोलंकी ने एनडीए ज्वाइन किया. इसके बाद 2002 में वो स्क्वाड्रन कैडेट कैप्टन के रूप में पासआउट हुए. 2003 में वो 6 जाट रेजिमेंट से जुड़े और 2004/5 में घातक प्लाटून में शामिल हुए.
इसके बाद मणिपुर 2006 में काउंटर इंसर्जेंसी ऑप्स में कंपनी कमांडर बने. इसके बाद 2007 में वो स्पेशल फोर्सेज में शामिल हुए. इसके अलावा 4 पैरा स्पेशल फोर्सेज में चयनित हुए और 2007 से 2010 तक जम्मू-कश्मीर में इनका संचालन किया.
इसके बाद 2010-12 में इंडियन मिलिट्री अकेडमी में पोस्टिंग पाई. अगस्त 2014 में उन्हें सेना मेडल से सम्मानित किया गया. 2014 में उन्हें 12 पैरा स्पेशल फोर्सेज में शामिल किया गया.
इसके बाद उन्होंने 2015 में DSSC एग्जाम पास किया. 2017 में उन्होंने DSSC परीक्षा पास किया और बुकर सम्मान से सम्मानित किया गया.
इसके बाद उन्हें CONGO, MONUSCO के लिए मिल ऑब्जर्वर के रूप में चुना गया और अगस्त 2017 में संयुक्त राष्ट्र मिशन के लिए रवाना हुए.