scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

IIMC एलुम्नाई मीट में ईमका अवॉर्ड का ऐलान, शिक्षकों का सम्मान

IIMC एलुम्नाई मीट में ईमका अवॉर्ड का ऐलान, शिक्षकों का सम्मान
  • 1/7
एशिया के शीर्ष मास कम्युनिकेशन ट्रेनिंग संस्थान आईआईएमसी के एलुम्नाई एसोसिएशन (ईमका) का सालाना मिलन समारोह इफको कनेक्शन्स 2017 रविवार की शाम आईआईएमसी के दिल्ली मुख्यालय से शुरू हो गया.

IIMC एलुम्नाई मीट में ईमका अवॉर्ड का ऐलान, शिक्षकों का सम्मान
  • 2/7
इफको कनेक्शन्स 2017 का समापन 23 अप्रैल को कोलकाता में होगा जिस दौरान देश के 11 राज्यों में एलुम्नाई मीट का आयोजन होगा.
IIMC एलुम्नाई मीट में ईमका अवॉर्ड का ऐलान, शिक्षकों का सम्मान
  • 3/7
दिल्ली में आयोजित समारोह में आईआईएमसी एलुम्नाई एसोसिएशन अवॉर्ड्स 2017 के विजेताओं को संस्थान के डीजी केजी सुरेश, एडीजी मयंक अग्रवाल, जूरी प्रमुख प्रो. जयश्री जेठवानी, जूरी के सदस्य अंशु गुप्ता और सुप्रिय प्रसाद ने पुरस्कार दिया.
Advertisement
IIMC एलुम्नाई मीट में ईमका अवॉर्ड का ऐलान, शिक्षकों का सम्मान
  • 4/7
प्रो. जयश्री जेठवानी की अध्यक्षता और सिमरत गुलाटी के संयोजन में 11 सदस्यीय जूरी ने अवॉर्ड्स के पहले सीजन के विजेताओं का चयन किया जिन्हें अवार्ड में ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के साथ 21 हजार से लेकर 51 हजार तक का नकद पुरस्कार दिया गया.
IIMC एलुम्नाई मीट में ईमका अवॉर्ड का ऐलान, शिक्षकों का सम्मान
  • 5/7
इफको कनेक्शन्स 2017 के दिल्ली मीट में ईमका अवार्ड्स के बाद हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रमा के संयोजन में कैंपस वाले टीचर्स थीम के तहत देश भर के 62 ऐसे शिक्षकों का सम्मान किया गया जो आईआईएमसी के एलुम्नाई हैं और इस समय अध्यापन के क्षेत्र में सक्रिय हैं.

IIMC एलुम्नाई मीट में ईमका अवॉर्ड का ऐलान, शिक्षकों का सम्मान
  • 6/7
सम्मानित होने वाले एलुम्नाई शिक्षकों में गीता बामजई, अशोक ओगरा, प्रदीप मल्लिक, रमा, मनोज दयाल, शंभूनाथ सिंह, देवलिन रॉय, वर्तिका नंदा, पंकज पुष्कर, देवव्रत सिंह, श्वेता सिंह, अमिय मोहन, ज्योति प्रकाश महापात्रा, जया द्रोण, तनुश्री, स्वदेश सिंह, राहुल कुमार, राजेश कुमार शामिल थे.
IIMC एलुम्नाई मीट में ईमका अवॉर्ड का ऐलान, शिक्षकों का सम्मान
  • 7/7
 ईमका के अध्यक्ष सुरेश कुमार वशिष्ठ ने अपने भाषण में अगले साल से ईमका अवॉर्ड का दायरा बढ़ाने का ऐलान किया.
Advertisement
Advertisement