महात्मा गांधी की मौत को 6 दशक से ज्यादा हो चुके हैं. अपनी मौत के बाद
गांधी एक विचार के तौर पर पूरी दुनिया मे सराहे और अपनाए जा रहे हैं.
हालांकि यह भी विडंबना ही है कि उनके ही देश में उनके हत्यारे का मंदिर बनाने की मांग भी कुछ लोग कर रहे हैं. गांधी से प्रभावित विश्व की
प्रमुख हस्तियों को जानिए इन तस्वीरों से...
एलबर्ट आइंसटाइन
विश्व के इस महानतम वैज्ञानिक ने
गांधी की मौत के बाद कहा था कि आने वाली पीढ़ियां शायद ही इस बात पर यकीन
करें कि इस धरती पर हाड़ मांस का ऐसा आदमी भी कभी रहा होगा.
खान अब्दुल गफ्फार खान
खान अब्दुल गफ्फार खान को सीमांत गांधी कहा जाता था. उन्होने जीवन भर गांधी के आदर्शों को जीवन सूत्र बनाए रखा.
नेल्सन मंडेला
27 साल जेल में गुजारने के बाद भी
मंडेला ने हार नहीं मानी और नस्लभेद के खिलाफ लड़ते रहे. उन्होंने कहा
गांधी उनके लिए प्रेरणा पुंज बन कर रास्ता दिखाते रहे.
मार्टिन लूथर किंग जूनियर
मार्टिन लूथर किंग जूनियर अमेरिका में रंगभेद के खिलाफ लड़ने वाले महान नायक माने जाते हैं. उन पर भी गांधी की गहरी छाप थी.
आंग सान सू की
म्यांमार में सालों से लोकतंत्र की अलख जगा रहीं आंग सान सू की गांधी की बहुत बड़ी मुरीद हैं.
जॉन लेनिन
ब्रिटिश गायक जॉन लेनिन ने कई मौकों पर गांधी का पभाव अपने ऊपर होने की बात मानी है.
बराक ओबामा
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा गांधीवाद के बड़े समर्थक हैं. उनके दफ्तर में भी गांधी की तस्वीर हमेशा रहती है.