दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा के सेक्टर 12 में स्थित मेट्रो अस्पताल में गुरुवार को भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंच गईं. लोगों को कांच तोड़कर निकाला गया. दमकल की मदद से आग भी बुझा दी गई.
2/5
अस्पताल के अंदर धुंआ-धुंआ हो गया. कई लोगों ने अस्पताल की खिड़कियों और छतों से कूद कर अपनी जान बचाई. धुंए की वजह से रेस्क्यू में परेशानी हुई.
3/5
सभी मरीजों को सेक्टर 11 के मेट्रो अस्पताल में शिफ्ट किया गया. नोएडा के फायर ऑफिसर अरुणवीर सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. अब सिर्फ अस्पताल में धुआं भरा हुआ है.
Advertisement
4/5
दमकल विभाग के मुताबिक, सभी लोगों को निकाल लिया गया है. धुएं के कारण लोगों को निकालने में मुश्किलें आईं. लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
5/5
बता दें कि मेट्रो अस्पताल की गिनती नोएडा के बड़े अस्पतालों में की जाती है. इस हॉस्पिटल की शुरुआत 1997 में हुई थी. इस अस्पताल में 317 बेड हैं. 207 बेड मेट्रो मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के हैं.