सुनंदा पुष्कर हत्या का रहस्य खुलता नजर आ रहा है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने मंगलवर को कहा कि कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या हुई थी. आज तक के हाथ वो तस्वीरें लगी हैं जिनमें सुनंदा पुष्कर का शव होटल के कमरे में पड़ा था. देखें उन एक्सक्लूसिव तस्वीरों को...
बस्सी ने कहा, 'मेडिकल बोर्ड से जो रिपोर्ट आई है उसमें उनकी मौत की वजह अप्राकृतिक और जहर के कारण हुई थी. मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और जो कुछ भी जरूरी होगा किया जाएगा.'
शशि थरूर ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के बयान के बाद कहा, 'मैं दिल्ली पुलिस के बयान से स्तब्ध हूं. पुलिस ने अज्ञात शख्स पर मेरी पत्नी की मौत के लिए एफआईआर दर्ज किया है. मेरी तरफ से पुलिस को पूरा सहयोग है. हम सही दिशा में जांच चाहते हैं, जिससे दोषी सामने आ सके.'
कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमई मौत से पर्दा उठाने की दिशा में दिल्ली पुलिस ने लीला पैलेस होटल के स्टाफ से पूछताछ की थी. इसी होटल में सुनंदा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
सुनंदा पुष्कर को 17 जनवरी 2014 को लीला पैलेस होटल के कमरा नंबर 345 में मृत पाया गया था. मृत्यु से पहले सुनंदा और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच ट्विटर पर बहस हुई थी. यह बहस शशि थरूर के साथ मेहर के कथित ‘अफेयर’ को लेकर हुई थी.