अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सिलेंडर ब्लास्ट हुआ या कोई विस्फोटक रखा गया है.
चश्मदीदों के मुताबिक आसपास के घरों के शीशे टूट गए जबकि धमाके की आवाज 4 किलोमीटर तक सुनाई दी. गाड़ियों को बहुत नुकसान पहुंचा है.
एटीएस सूत्रों ने जानकारी दी कि यह ब्लास्ट मोटरसाइकिल पर रखे गए बम से हुआ है.
बीजेपी दफ्तर के बाहर हुए ब्लास्ट के बाद मौका-ए-वारदात पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया.
पुलिस ने हालांकि विस्फोट से धमाका कराये जाने की बात नहीं नकारी है.
बैंगलोर में ब्लास्ट के बाद पूरे कर्नाटक में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बैंगलोर ब्लास्ट में कई घायलों में 8 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
अगले महीने कर्नाटक में चुनाव होने हैं जिसके मद्देनजर बीजेपी ऑफिस के बाहर टिकट मांगने वाले और पार्टी के समर्थक मौजूद थे. फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है. पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करा दिया है.
बैंगलोर में ब्लास्ट के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आर पी एन सिंह ने कहा, ‘हमारी पुलिस टीम वहां पहुंच चुकी है. जांच जारी है. विस्तृत जानकारी मिलने पर सभी को बताया जाएगा. शांति बनाए रखें.’
बैंगलोर ब्लास्ट के एक चश्मदीद ने कहा, ‘मुझे डर है कि कहीं ये आतंकी हमला तो नहीं. मुझे समझ नहीं आता कि आखिर आतंकवादी क्यों मासूम लोगों को शिकार बनाते हैं?’
ब्लास्ट के बाद 1 बस और 3 कारों में आग लग गई. एक चश्मदीद ने कहा, ‘यह बड़ा धमाका था. इस धमाके से पूरा इलाका कांप गया और करीब तीन किलोमीटर दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी.’
बैंगलोर के पुलिस कमिश्नर राघवेंद्र एच औराडकर ने ब्लास्ट के बारे में कहा, ‘यह ब्लास्ट करीब 10 बजकर 20 मिनट पर हुआ. शुरुआती जांच में हमें भी बताया गया था कि सिलेंडर ब्लास्ट है लेकिन ये मोटरसाइकिल ब्लास्ट है. घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर है. यह आतंकी हमला भी हो सकता है. फिलहाल मैं नहीं कह सकता कि ब्लास्ट किस तरह किया गया.’
कर्नाटक में इस समय बीजेपी ही सत्ता में है. बीजेपी को जहां ऑटोमोबाइल सिलेंडर ब्लास्ट का शक है तो वहीं स्थानीय नागरिकों ने मीडिया को बताया है कि ये आतंकी हमला हो सकता है, जिसका निशाना पुलिस और स्थानीय लोग थे.
यह ब्लास्ट बुधवार की सुबह करीब 10:20 बजे बीजेपी ऑफिस के बाहर हुआ.
प्राथमिक जांच में एटीएस सूत्रों ने यह जानकारी दी कि यह हाई इंटेंन्सिटी ब्लास्ट था.
पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी कार्यालय में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों की आवाजाही हो रही है. नामांकन भरने का यह आखिरी दिन भी है.
पुलिस ने बीजेपी कार्यालय के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी है.
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट का कारण कार में लगा सिलेंडर हो सकता है.
पुलिस के मुताबिक, पांच लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस और दमकलकर्मियों ने बताया कि विस्फोट में तीन कार और एक अन्य वाहन को नुकसान पहुंचा है. विस्फोट की प्रकृति का अभी पता नहीं चला है.
ब्लास्ट में घायल लोगों में 8 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
बीजेपी दफ्तर के बाहर हुए विस्फोट में 16 लोग घायल हो गए, जिसमें से कुछ की स्थिति नाजुक है.
कर्नाटक के बैंगलोर में एक रिहायशी इलाके के पास स्थित बीजेपी कार्यालय के निकट 17 अप्रैल 2013 को जोरदार धमाका हुआ है.