गडकरी को लेकर कांग्रेस के चौतरफा हमले का बीजेपी ने जवाब दिया है. पार्टी
प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने गडकरी का बचाव किया है. उनका कहना है कि गडकरी
ने कुछ भी गलत नहीं किया है. वो समाजसेवी उद्योगपति है और समाज की सेवा में
जुटे हुए हैं.
सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने बुधवार को कहा कि अपने प्रमुख के
खिलाफ लगे आरोपों और अपनी अंदरूनी लड़ाई से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी
सरकार के खिलाफ पुराने आरोप लगा रही है जिसका जवाब पहले ही दृढता से दिया
जा चुका है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार से प्रस्तावित अपना जापान दौरा स्थगित
कर दिया है. जापान के राजनीतिक घटनाक्रम के कारण उन्होंने यह दौरा स्थगित
किया है. लेकिन सप्ताह के अंत में वह कम्बोडिया का अपना दौरा जारी रखेंगे.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को म्यांमार की लोकतंत्र समर्थक नेता
आंग सान सू की से मुलाकात की और म्यांमार में राष्ट्रीय सुलह व
लोकतांत्रीकरण की प्रक्रिया पर चर्चा की. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि
मनमोहन सिंह और सू की के बीच बातचीत आधा घंटा चली.
कांग्रेस के दो विधायक जल्द ही तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे और अगले
हफ्ते होने वाले मंत्रिमंडलीय फेरबदल में उन्हें ममता बनर्जी की सरकार में
शामिल किया जा सकता है. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल रॉय ने कहा, ‘दो विधायक हुमायूं कबीर और
कृष्णेंदु चौधरी के 20 नवंबर को तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की संभावना
है.’
नजदीकी सूत्रों ने जानकारी दी है कि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे वेंटीलेटर पर नहीं हैं लेकिन लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और उन्होंने कुछ नहीं खाया है. उनकी खराब तबीयत को देखने के लिए पिछले कुछ दिनों से कई दिग्गजों का ‘मातोश्री’ में तांता लगा हुआ है.
राष्ट्र ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 123वीं
जयंती पर बुधवार को उन्हें याद किया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप
राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने इस अवसर पर उन्हें श्रद्धाजंलि दी.
मुंबई में एक फार्म हाउस से चार लोगों की लाश मिलने का सनसनीखेज मामला
सामने आया है. ये वारदात मुंबई से कुछ दूर पनवेल में हुई है. रायगढ़ जिले
के पनवेल में एक फार्महाउस में बुधवार सुबह चार लोगों की लाश मिली.
नितिन गडकरी को लेकर संघ विचारक एस गुरुमूर्ति ने पहले तो उन्हें किसी तरह
का क्लीन चिट देने से मना किया लेकिन बाद में अपनी टिप्पणी से मुकर गए.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मादक पदार्थों के सेवन को
‘सभ्यता का सबसे बड़ा दुश्मन’ और ‘आतंकवाद से भी ज्यादा खतरनाक’ बताते हुए
समाज के सभी वर्गों से अपील की कि बच्चों को मादक पदार्थों से बचाने के लिए
मिलजुल कर काम करें.
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने ‘सत्ता के केंद्रीकरण’ के लिए
बुधवार को कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की जमकर आलोचना की और कहा कि केंद्र
सरकार संविधानसम्मत संघ की भावनाओं के खिलाफ है.
टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार से शुरू हो रहे
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरने की
संभावना को बुधवार को पूरी तरह खारिज कर दिया.