केंद्रीय मंत्रिमंडल में रविवार को फेरबदल की कवायद के बीच विदेशमंत्री एसएम कृष्णा ने इस्तीफा दे दिया. एसएम कृष्णा ने कहा कि वह युवाओं के लिए मार्ग प्रशस्त करने और पार्टी को मजबूत करने में नेतृत्व के हाथ मजबूत करने के लिए इस्तीफा दे रहे हैं.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने भी संगठन में काम करने की इच्छा जताते हुए पद से इस्तीफा दे दिया.
सामाजिक न्याय मंत्री मुकुल वासनिक ने भी इस्तीफा सौंपा.
पर्यटन मंत्री सुबोधकांत सहाय पर कोयला घोटाले के चलते गाज गिरी. उन्हें भी पद छोड़ना पड़ा.
राज्य मंत्री महादेव सिंह खंडेला ने भी त्यागपत्र दे दिया है.
अगाथा संगमा का इस्तीफा भी मंजूर कर लिया गया है.
जल संसाधन मंत्री विसेंट पाल ने भी इस्तीफा दिया.