scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

10 हिरोइनें जिन्हें होना पड़ा घरेलू हिंसा का शिकार

10 हिरोइनें जिन्हें होना पड़ा घरेलू हिंसा का शिकार
  • 1/10
इन दिनों बॉलीवुड की  क्वीन बनी कंगना की प्रेम कहानी कहीं से भी फेयरी टेल नहीं है. कंगना अपने से दोगुने उम्र के आदित्य पंचोली के साथ रिश्ते में थीं. आदित्य ने कंगना के साथ कई बार मारपीट की. इसके बाद ये जोड़ी टूट गई.
10 हिरोइनें जिन्हें होना पड़ा घरेलू हिंसा का शिकार
  • 2/10
रणवीर शौरी और पूजा भट्ट के रिश्ते में भी काफी खराब मोड़ आया जब पूजा ने रणवीर पर मारपीट का आरोप लगाया. हालात तब और बिगड़ गए जब पूजा के भाई राहुल भट्ट ने रणवीर की पिटाई कर दी.
10 हिरोइनें जिन्हें होना पड़ा घरेलू हिंसा का शिकार
  • 3/10
रुचा गुजराती छोटे पर्दे का जाना-माना नाम बना चुकी थी. लेकिन एक दिन वो अचानक चर्चा में तब आईं जब रुचा ने अपने पति और रिश्तेदारों पर परेशान करने का आरोप लगाया. उन्होंने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया.
Advertisement
10 हिरोइनें जिन्हें होना पड़ा घरेलू हिंसा का शिकार
  • 4/10
सलमान के साथ अपने बहुचर्चित रिश्ते में ऐश्वर्या को काफी कुछ झेलना पड़ा. सलमान अपनी गर्लफ्रेंड्स की पिटाई के लिए बदनाम हैं. ऐश्वर्या ने कांस फिल्म फेस्टिवल में यह खुलासा किया था कि सलमान ने कई बार उनकी पिटाई की.
10 हिरोइनें जिन्हें होना पड़ा घरेलू हिंसा का शिकार
  • 5/10
70 के दशक में अपनी बिंदास अदाओं से जीनत अमान बहुत मशहूर हो चुकी थीं. जीनत का रिश्ता एक्टर और डायरेक्टर संजय खान के साथ था. संजय खान ने कई बार जीनत के साथ मारपीट की. इस रिश्ते से जीनत को गाली और जख्मों के अलावा कुछ नहीं मिला.
10 हिरोइनें जिन्हें होना पड़ा घरेलू हिंसा का शिकार
  • 6/10
पूर्व मिस यूनिवर्स युक्ता मुखी की न तो फिल्मे चल पाईं न ही उनकी शादी. इस खूबसूरत हिरोइन को भी घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा.  उन्होंने अपने पति प्रिंस टुली के खिलाफ मारपीट करने का केस दर्ज किया.
10 हिरोइनें जिन्हें होना पड़ा घरेलू हिंसा का शिकार
  • 7/10
सोमी अली सलमान से शादी करना चाहती थीं लेकिन सलमान के झगड़ालू स्वभाव और मारपीट की आदत से तंग आकर वह इस रिश्ते से अलग हो गईं. बाद में सोमी अमेरिका में बस गईं. सोमी वहां घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं के लिए एनजीओ चलाती हैं.
10 हिरोइनें जिन्हें होना पड़ा घरेलू हिंसा का शिकार
  • 8/10
डिम्पी गांगुली और राहुल महाजन की शादी का गवाह पूरा देश बना था. टीवी रियलिटी शो में राहुल ने दर्जनों लड़कियों के बीच डिम्पी को चुना, दोनों की शादी भी हुई. जल्द ही इन दोनों के बीच हुए झगड़े को भी सारे देश ने देखा. डिंपी ने मीडिया को अपने जख्म दिखाए और अपने पति राहुल पर उन्हें कई बार पीटने का आरोप लगाया.
10 हिरोइनें जिन्हें होना पड़ा घरेलू हिंसा का शिकार
  • 9/10
श्वेता तिवारी की जिंदगी में सब अच्छा चल रहा था. शादी हो चुकी थी, एक प्यारी सी बिटिया थी करियर भी रफ्तार पकड़ चुका था, तभी उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति राजा चौधरी अक्सर उनके साथ मारपीट करते हैं. लंबे समय तक साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए. श्वेता ने अब दूसरी शादी कर ली है.
Advertisement
10 हिरोइनें जिन्हें होना पड़ा घरेलू हिंसा का शिकार
  • 10/10
मोहब्बत में लड़ाई का यह सबसे दर्दनाक किस्सा है. जिया खान और सूरज पंचोली एक-दूसरे से प्यार करते थे. कुछ दिनों से दोनों में लड़ाई चल रही थी इसके बाद खूबसूरत और प्रतिभाशाली जिया खान ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली.
Advertisement
Advertisement