पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही हैं. आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं और घने जंगलों में उनकी तलाश के लिए हेलिकॉप्टर, ड्रोन और पेनेट्रेटिंग रडार का इस्तेमाल किया जा रहा है. NIA की टीम भी जांच में जुट गई है और स्थानीय मदद की भूमिका की भी जांच हो रही है.