PM Modi Security Breach in Punjab: बुधवार को Punjab दौरे पर गए PM की सुरक्षा में हुई चूक के बाद से देशभर में इस घटना का जिक्र छिड़ा हुआ है. प्रधानमंत्री के काफिले को 20 मिनट तक सड़क पर ही रुकना पड़ा. इस वाकये के बाद पूरे देश में चन्नी सरकार की लगातार किरकिरी हो रही है. ऐसे में पीएम मोदी (PM Modi) की सुरक्षा को लेकर कई तरह की बातें भी की जा रही हैं. इस बीच सवाल ये है की आखिर पीएम की सिक्योरिटी का प्रोटोकॉल (PM Modi Security Protocols) क्या होता है और ये ब्लू बुक क्या है (What is Blue Book?), जिसके आधार पर प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी सुनिश्चित की जाती है ? देखिये हमारी इस खास वीडियो में.