देश के कई हिस्सों में बाढ़ और बारिश ने भारी तबाही मचाई है. मैदानों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक हर जगह सैलाब का मंजर है. पहाड़ों पर नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे रास्ते मलबे के कारण जाम हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश में सुबह से ही भारी बारिश की खबर है और मौसम विभाग ने कल तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.