scorecardresearch
 
Advertisement

तपोवन में सुरंग के अंदर जाने की तैयारी में नेवी के कमांडो और गोताखोर

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 फरवरी 2021, 12:40 AM IST

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई तबाही के बाद अब पूरा फोकस राहत-बचाव के काम पर है. सबसे बड़ी मुश्किल तपोवन की टनल में आ रही है, जहां करीब 35 लोगों के फंसे होने की आशंका है. सुरंग कीचड़ से भरी हुई है, ऐसे में अंदर जाने में काफी मुश्किलें हैं. लेकिन रेस्क्यू करने वाली टीम अभी भी मिशन में जुटी हैं. उत्तराखंड की घटना में अभी तक 31 शव बरामद किए गए हैं जबकि 171 की तलाश अब भी जारी है. ताजा अपडेट के लिए ब्लॉग के साथ बने रहें...

तपोवन की सुरंग में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश (PTI) तपोवन की सुरंग में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश (PTI)

हाइलाइट्स

  • उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे के बाद रेस्क्यू का काम
  • चमोली में सबसे अधिक तबाही, अबतक 31 की मौत
  • तपोवन टनल में करीब 35 लोग फंसे, रेस्क्यू जारी
  • SDRF, NDRF, तीनों सेनाएं मिशन में जुटी
9:41 PM (4 वर्ष पहले)

आपदा प्रभावित गांवों में पहुंचे सीएम

Posted by :- Panna Lal

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली में आपदा में प्रभावित सीमांत गांव रैणी और लाता जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया. सीएम ने कहा कि चमोली में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर हमारी सरकार बेहद संजीदा है. सेना, एयरफोर्स, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पुलिस प्रशासन के जवान तथा स्वास्थ्य, राजस्व, आपदा प्रबंधन विभाग एवं स्थानीय जनता पूरी मुस्तैदी से राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं. आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राशन वितरण, स्वास्थ्य सेवा, कनेक्टिविटी को सुचारू बनाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रयासरत है. केंद्र सरकार से हमें हरसंभव मदद मिल रही है. 

7:25 PM (4 वर्ष पहले)

DRDO के वैज्ञानिकों ने किया हवाई सर्वेक्षण

Posted by :- Panna Lal


तपोवन में वायुसेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार वायुसेना काम कर रही है. आज एमआई 17 हेलिकॉप्टर से एनडीआरएफ के जवानों और 450 किलो राहत सामग्री को देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से जोशीमठ ले जाया गया है. 

इसके अलावा DRDO के वैज्ञानिकों ने वायुसेना के हेलिकॉप्टर से पूरे इलाके का सर्वेक्षण किया. इस बीच गौचर लैंडिंग ग्राउंड को सेना ने एक्टिवेट कर दिया है. 

4:53 PM (4 वर्ष पहले)

जवानों ने जान पर खेलकर लोगों को बचाया- निशंक

Posted by :- Panna Lal
4:38 PM (4 वर्ष पहले)

175 लोग अब भी लापता-निशंक

Posted by :- Panna Lal

उत्तराखंड के पूर्व मख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि उत्तराखंड हादसे में कुल 206 लोग लापता हुए थे. इनमें से अब तक 31 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. इनमें से 2 ही लोगों के शव की पहचान हो सकी है. बाकी शवों की पहचान की जा रही है. 175 लोग अभी भी लापता हैं. 

Advertisement
4:21 PM (4 वर्ष पहले)

नेवी के गोताखोर और कमांडो तपोवन पहुंचे

Posted by :- Panna Lal

इंडियन नेवी की मरीन कमांडो टीम और गोताखोर तपोवन पहुंच गई है. इनके सामने एनटीपीसी की दूसरी टनल में फंसे करीब 35 लोगों को बचाने की चुनौती है. बता दें कि घटना के बाद 52 घंटे से ज्यादा गुजर चुके हैं. चिंताजनक बात ये है कि सुरंग के अंदर पानी का स्तर बढ़ रहा है. नेवी की टीम विशेष उपकरणों के साथ सुरंग के अंदर प्रवेश करने वाले हैं. नेवी के मार्कोस कमांडो के अलावा गढ़वाल कमांडो भी अंदर जाएंगे.  
 

3:19 PM (4 वर्ष पहले)

ITBP अस्पताल से दी गई छुट्टी

Posted by :- Varun Shailesh

7 फरवरी 2021 को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने 12 लोगों को बचाया था, जिन्हें जोशीमठ अस्पताल से आज छुट्टी दे दी गई. इस दौरान परिवार के सदस्य भावुक हो गए.
 

3:09 PM (4 वर्ष पहले)

मरीन कमांडो दस्ता भी पहुंचा

Posted by :- Varun Shailesh

तपोवन की सुरंग 180 मीटर की है. 130 मीटर अंदर तक टीमें पहुंच चुकी हैं लेकिन मलबा भरा हुआ है. तीन दिन से रेस्क्यू का काम जारी है. वहीं सुरंग में फंसे 35 लोगों को निकालने के लिए मरीन कमांडो का दस्ता भी पहुंचा है. ऑन ग्राउंड रेस्क्यू मिशन के लोग कह रहे हैं कि मलबा हटाने में दो दिन और लग सकती है.

2:25 PM (4 वर्ष पहले)

हैदराबाद से आई डिवाइस, मलबे का लगाया जा रहा पता

Posted by :- Varun Shailesh
2:13 PM (4 वर्ष पहले)

टनल के लिए वैकल्पिक रास्ते की तलाश-डीजीपी

Posted by :- Varun Shailesh

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि सुरंग से मलबा कब तक हटाया जा सकता है, इसके बारे में भी कुछ भी सटीक नहीं बताया जा सकता है. हमने इंजीनियरों को टनल में जाने के लिए वैकल्पिक रास्ता बनाने को भी कहा है. हम आज इसका प्रयास करेंगे. टनल 2.5 किलोमीटर लंबी है, इसलिए ये मत सोचें कि उसमें पानी और ऑक्सीजन जल्द खत्म हो जाएगी.

Advertisement
1:21 PM (4 वर्ष पहले)

पांच और शव बरामद किए गए

Posted by :- Varun Shailesh

चमोली त्रासदी में मरने वालों की संख्या 31 हो चुकी है. आज पांच और शव बरामद किए गए हैं. वहीं तपोवन टनल में घुसने की कवायद जारी है. अभी अंदर पहुंचने में सफलता नहीं मिली है. गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बताया कि टनल में अभी 35 लोगों फंसे हुए हैं उन्हें निकालने की कोशिश जारी है.

12:54 PM (4 वर्ष पहले)

वायुसेना से भी राहत और बचाव कार्य में जुटी

Posted by :- Varun Shailesh
12:24 PM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा के सीएम ने 11 करोड़ किए दान

Posted by :- Varun Shailesh
11:51 AM (4 वर्ष पहले)

दूसरी टनल को खोलने में अभी तक सफलता नहीं मिली-CM

Posted by :- Varun Shailesh

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने बताया कि दूसरी टनल को खोलने में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. ऐसे में अब हम एक दूसरे रास्ते से घुसने की कोशिश कर रहे हैं. अभी तक कुल 29 शव बरामद हुए हैं बाक़ी लोगों की ढूंढने का काम तेज़ी से किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी का आज भी फ़ोन आया था. उन्होंने हालात के बारे में पूरी जानकारी ली. अभी उनके उत्तराखंड आने की जानकारी नहीं है. सीएम ने बताया कि डीआरडीओ और कुछ वैज्ञानिक ऋषिगंगा ग्लेशियर का सर्वे कर रहे हैं. ये पता किया जा रहा है कि ये तबाही क्यों आई.


 

10:39 AM (4 वर्ष पहले)

सुरंग में संयुक्त टीम ने की एंट्री

Posted by :- Varun Shailesh

आईटीबीपी, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की एक संयुक्त टीम तपोवन टनल में दाखिल हुई है. टीम सुरंग के अंदर के जल स्तर की जांच करेगी जहां से मलबा साफ किया गया है.

Advertisement
10:36 AM (4 वर्ष पहले)

बंगाल के पांच मजदूर भी लापता

Posted by :- Varun Shailesh

उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बाद हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट प्रभावित हुआ था. इसमें 200 लोग लापता हैं. पश्चिम बंगाल के भी पांच मजदूर बह गए थे. बंगाल के पांचों मजदूर पूर्वी मिदनापुर और पुरुलिया जिले के रहने वाले थे. 

10:32 AM (4 वर्ष पहले)

टनल को ड्रिल करने में जुटी सेना

Posted by :- Varun Shailesh

सेना ने सुरंग तक पहुंच बनाने की कोशिश में जुटी हुई है. गढ़वाल स्काउट्स के विशेषज्ञ पर्वतारोहियों की विशेष टीम सुरंग में ड्रिल करने के लिए काम कर रही है. ड्रिल करने में 3 से 4 घंटे लगेंगे. मलबा 100 मीटर तक साफ किया गया. हालांकि अब भी 80 मीटर रह गया है. 

10:27 AM (4 वर्ष पहले)

CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली का लिया जायजा

Posted by :- Varun Shailesh
10:25 AM (4 वर्ष पहले)

यूपी के तीन मंत्री जाएंगे उत्तराखंड

Posted by :- Varun Shailesh

उत्तर प्रदेश सरकार के 3 मंत्री आज उत्तराखंड जाएंगे. दो कैबिनेट मंत्री और एक राज्य मंत्री उत्तराखंड में हादसे वाली जगह का दौरा करेंगे. कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी और बाढ़ राहत राज्यमंत्री विजय कश्यप उत्तराखंड जाएंगे. कल देर रात उत्तराखंड की चमोली घटना को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की थी. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं. सीएम के आदेश पर 3 मंत्रियों को उत्तराखंड भेजा जा रहा है. यूपी के लोगों को लेकर ये करेंगे काम. साथ ही दो हेल्पलाइन नंबर 1070 और 9454441036 भी जारी किए गए हैं. हरिद्वार में यूपी के अधिकारी स्थिति की मॉनिटरिंग करेंगे. मॉनिटरिंग करने के लिए कमिश्नर और आईजी सहारनपुर हरिद्वार भेजे जाएंगे. राहत कार्यालय में सिंचाई विभाग और गृह विभाग के अधिकारी भी बैठेंगे. यूपी के पीड़ितों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
 

10:16 AM (4 वर्ष पहले)

रैणी गांव में दो और शव मिले

Posted by :- Varun Shailesh

राहत और बचाव कार्य के दौरान चमोली के रैणी गांव में दो और शव मिले हैं. रैणी गांव में ग्लेशियर का पहला असर देखने को मिला था जहां गांव के कई घर तेज पानी के बहाव में बह गए थे.  

Advertisement
9:51 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में अमित शाह देंगे बयान

Posted by :- Mohit Grover

उत्तराखंड में हुई त्रासदी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह 11.30 बजे राज्यसभा में जानकारी देंगे.

9:50 AM (4 वर्ष पहले)

वायुसेना का ऑपरेशन भी जारी

Posted by :- Mohit Grover

उत्तराखंड में राहत-बचाव का काम जारी है. वायुसेना की ओर से आज Mi-17 को मिशन में लगाया गया है, जो देहदादून से जोशीमठ में NDRF के जवानों को पहुंचाएगा. 

9:05 AM (4 वर्ष पहले)

CM ने किया प्रभावित इलाके का हवाई सर्वे

Posted by :- Mohit Grover
8:43 AM (4 वर्ष पहले)

घायलों से मिले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

Posted by :- Mohit Grover
8:22 AM (4 वर्ष पहले)

तपोवन टनल में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट

Posted by :- Mohit Grover

•    टीमों द्वारा पूरी रात काम किया गया.
•    सुरंग के अंदर कीचड़ की मात्रा उम्मीद से अधिक.
•    तीन जेसीबी लगातार काम कर रही हैं, लेकिन अभी भी काफी दूरी बची है.
•    सेना को उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में इस दूरी को खत्म कर लिया जाएगा.
•    सुबह से ही सेना, आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें ऑक्सीजन के साथ यहां तैनात है, ताकि जरूरत पड़ते ही उपयोग में लिया जा सके.
 

Advertisement
8:00 AM (4 वर्ष पहले)

120 मीटर तक खाली हुई टनल

Posted by :- Mohit Grover

ITBP की ओर से तपोवन की टनल को खाली करने का काम किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, अभी तक 120 मीटर टनल खाली हो पाई है. ऐसे में अब कोशिश है कि टनल के जितना अंदर हो सके, जाया जाए ताकि लोगों को बचाने का मिशन आगे बढ़े.

7:39 AM (4 वर्ष पहले)

दिन रात काम कर रही हैं टीमें

Posted by :- Mohit Grover

तपोवन टनल के पास सेना, SDRF, NDRF समेत कई एजेंसियां काम में जुटी हैं और फोकस है कि अंदर बचे लोगों को राहत पहुंचाई जा सके. देर रात तक काम चलता रहा और मंगलवार सुबह होते ही रेस्क्यू का काम शुरू हो गया. 

7:37 AM (4 वर्ष पहले)

तपोवन टनल पर फोकस

Posted by :- Mohit Grover

तपोवन टनल के पास जहां पर रेस्क्यू का मुख्य फोकस है, वहां पर सेना ने इमरजेंसी मेडिकल सिस्टम लागू कर दिया है. यहां 6 बेड का मेडिकल रूम बनाया गया है, ताकि जरूरत के वक्त तुरंत काम आ सके.
 

7:37 AM (4 वर्ष पहले)

अबतक 26 की मौत, 171 की तलाश

Posted by :- Mohit Grover

उत्तराखंड के हादसे में अबतक 26 लोगों की जान चली गई है, जबकि करीब 171 लोगों की तलाश की जा रही है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अनुसार, ISRO, DRDO की मदद से पूरी तबाही को परखा जा रहा है, ताकि जल्दी से रिकवरी शुरू की जा सके.

Advertisement
Advertisement