scorecardresearch
 

त्रिपुराः रामनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरजीत दत्ता का निधन, कई दिनों से थे बीमार

त्रिपुरा के रामनगर विधानसभा विधायक सुरजीत दत्ता नहीं रहे. कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. विधायक सुरजीत दत्ता काफी समय से बीमार थे.

Advertisement
X
त्रिपुरा विधायक सुरजीत दत्ता (फाइल फोटो)
त्रिपुरा विधायक सुरजीत दत्ता (फाइल फोटो)

त्रिपुरा के रामनगर विधानसभा विधायक सुरजीत दत्ता नहीं रहे. कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. विधायक सुरजीत दत्ता काफी समय से बीमार थे. उनका इलाज राज्य के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. बुधवार को उन्हें इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से कोलकाता ले जाया गया था. बुधवार-गुरुवार की देर रात उनका निधन हो गया. विधायक की मौत की खबर के बाद राज्य में शोक है.

बता दें कि सुरजीत दत्ता पहले कांग्रेस में थे और 2018 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए. 1988 और 1993 के बीच कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में वह कैबिनेट मंत्री के तौर पर कैबिनेट में भी शामिल रहे थे.

मार्च 2023 में त्रिपुरा में हुए थे चुनाव
बता दें कि त्रिपुरा में इसी साल मार्च 2023 में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे. इस दौरान यहां की रामनगर विधानसभा सीट पर भाजपा के पुराने चेहरे सुराजीत दत्‍ता ने जीत दर्ज की थी. सुराजीत ने निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में मैदान में उतरे सीपीएम के पुराने चेहरे एडवोकेट पुरुषोत्‍तम रॉय बर्मन को 897 वोटों से शिकस्त दी थी. इस सीट से कांग्रेस के पूजन ब‍िस्‍बास भी सामने थे, लेक‍िन बाद में वह भी कांग्रेस की बजाय तृणमूल कांग्रेस के ट‍िकट चुनाव लड़े थे.

Advertisement

महत्वपूर्ण रही है रामनगर सीट
त्र‍िपुरा की रामनगर विधानसभा सीट महत्वपूर्ण रही है. इस सीट पर सीपीएम और कांग्रेस का दबदबा रहता आया था. चुनावी इतिहास को देखें तो यहां साल 1977 से लेकर अब तक कांग्रेस 5 बार तो सीपीएम 3 बार चुनाव जीत चुकी थी, लेक‍िन साल 2018 के चुनावों में भाजपा के सुरजीत दत्ता ने यहां विजय पताका फहरा कर कांग्रेस के किले में सेंध लगाई थी. 

Report-  Reshmi Debnath

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement