scorecardresearch
 

G-20 की डिप्लोमेसी के बाद सऊदी प्रिंस का शाही स्वागत, पीएम मोदी के साथ वन टू वन मीटिंग

सऊदी प्रिंस सलमान 11 बजे पीएम मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात करेंगे. यहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी. इससे पहले भारत और सऊदी अरब के बीच भारत-सऊदी निवेश समझौते के तहत कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए. इसके बाद शाम 6.30 बजे राष्ट्रपति मुर्मू मोहम्मद बिन सलमान राष्ट्रपति के साथ बैठक करेंगे.

Advertisement
X
पीएम मोदी और सऊदी प्रिंस सलमान ने द्विपक्षीय मुलाकात की
पीएम मोदी और सऊदी प्रिंस सलमान ने द्विपक्षीय मुलाकात की

G-20 समिट खत्म होने के बाद सोमवार को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सोमवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे. यहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया. क्राउन प्रिंस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मोहम्मद बिन सलमान जी-20 में शामिल होने के लिए शुक्रवार को भारत पहुंचे थे. इसके साथ उनका ये भारत का राजकीय दौरा भी है. 

 

हैदराबाद हाउस में हुई बैठक

राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात के बाद 11 बजे प्रिंस सलमान पीएम मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. यहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत के लिए सउदी अरब हमारे सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारों में से एक है. विश्व की दो बड़ी और तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं के रूप में हमारा आपसी सहयोग पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है. अपनी बातचीत में, हमने अपनी साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए कई पहलों की पहचान की है. 

क्राउन प्रिंस सलमान ने कहा, मैं आपको जी 20 शिखर सम्मेलन के प्रबंधन और मध्य पूर्व, भारत और यूरोप को जोड़ने वाले आर्थिक गलियारे समेत हासिल कई पहलों के लिए बधाई देता हूं. इसके लिए आवश्यक है कि हम इसे वास्तविकता में बनाने के लिए लगन से काम करें. 

Advertisement

इससे पहले भारत और सऊदी अरब के बीच भारत-सऊदी निवेश समझौते के तहत कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए. इसके बाद शाम 6.30 बजे राष्ट्रपति मुर्मू मोहम्मद बिन सलमान राष्ट्रपति के साथ बैठक करेंगे. वे रात 8.30 बजे सऊदी के लिए रवाना होंगे. 

9-10 सितंबर को जी-20 समिट का हुआ आयोजन

भारत में 9 और 10 सितंबर को G-20 समिट का आयोजन हुआ था. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन, कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो शामिल हुए. इसके अलावा इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक येओल और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने भी शिरकत की. हालांकि, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement