scorecardresearch
 

'जब LOP खड़गे बोल रहे, तब आप सुपर एलओपी बनने की कोशिश क्यों कर रहे...', जयराम रमेश को धनखड़ की फटकार

जगदीप धनखड़ ने कहा,  ''जयराम रमेश जी, आप अपनी आदत के शिकार हो गए हैं. जब मैं खड़गे जी से बात कर रहा हूं, फिर आप हर बार हस्तक्षेप क्यों करते हैं? हम यह उम्मीद नहीं कर सकते कि एलओपी इस मौके का इस्तेमाल रुकावट, हंगामा आदि को सही ठहराने के लिए करेगी, तो यह अच्छा नहीं है.''

Advertisement
X
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और जयराम रमेश (फाइल फोटो)
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और जयराम रमेश (फाइल फोटो)

संसद का विशेष सत्र आज से शुरू हो गया. पुराने संसद भवन में कार्यवाही का आज आखिरी दिन है. मंगलवार से नए संसद भवन में सदन की कार्यवाही चलेगी. कार्यवाही के दौरान राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने बार-बार व्यवधान को लेकर जयराम रमेश को फटकार लगाई. उन्होंने पूछा, जब नेता विपक्ष (LOP) मल्लिकार्जुन खड़गे बोल रहे हैं, तब आप सुपर एलओपी बनने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?

जगदीप धनखड़ ने कहा,  ''जयराम रमेश जी, आप अपनी आदत के शिकार हो गए हैं. जब मैं खड़गे जी से बात कर रहा हूं, फिर आप हर बार हस्तक्षेप क्यों करते हैं? हम यह उम्मीद नहीं कर सकते कि एलओपी इस मौके का इस्तेमाल रुकावट, हंगामा आदि को सही ठहराने के लिए करेगी, तो यह अच्छा नहीं है.''

राज्यसभा में क्या बोले खड़गे?

राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने G20 को लेकर केंद्र सरकार पर कटाक्ष करने की कोशिश की. खड़गे ने अपने भाषण में कहा कि हम महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय G2 के बारे में बात करने में व्यस्त हैं.  

जब खड़गे ने G-20 को G-2 कहा तो इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें टोक दिया. उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह G-20 है. इसके जवाब में खड़गे ने कहा कि जीरो कमल से ढका हुआ है.  

Advertisement

नेता विपक्ष ने कहा, "G-20 का जो विज्ञापन है, उसमें G-20 की जगह G-2 ही दिखता है क्योंकि इसमें जीरो कमल से ढंका हुआ है." खड़गे के इस जवाब में उपराष्ट्रपति ने कहा कि खड़गे जी यह आपके स्तर का नहीं है. 

संसद को इवेंट बनाकर चले जाते हैं पीएम मोदी- खड़गे
 
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'नेहरू जी का मानना था कि एक मजबूत विपक्ष की अनुपस्थिति का मतलब है कि सिस्टम में महत्वपूर्ण कमियां हैं. अगर कोई मजबूत विपक्ष नहीं है, तो यह सही नहीं है. अब, एक मजबूत विपक्ष है. ईडी, सीबीआई के माध्यम से इसे कमजोर करने पर प्रयास किया जा रहा है...उन्हें (अपनी पार्टी में) ले जाओ, उन्हें वॉशिंग मशीन में डाल दो और जब वे पूरी तरह से साफ निकल आएं - तो उन्हें (अपनी पार्टी में) स्थायी कर दो. आप देख सकते हैं क्या आज हो रहा है. पीएम संसद में कम ही आते हैं और जब आते हैं तो इसे एक इवेंट बनाकर चले जाते हैं.''

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement