scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें,सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली संसद में बहुमत साबित करने में विफल रहे हैं. दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है. कर्नाटक में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. सपा नेता आजम खान का ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.

Advertisement
X
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सदन में बहुमत साबित करने में विफल रहे. (फाइल फोटो)
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सदन में बहुमत साबित करने में विफल रहे. (फाइल फोटो)

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली संसद में बहुमत साबित करने में विफल रहे हैं. दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है. कर्नाटक में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. सपा नेता आजम खान का ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. इन खबरों के साथ पढ़ें सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

नेपाल: केपी शर्मा ओली बहुमत साबित करने में विफल, PM पद से देना होगा इस्तीफा

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को तगड़ा झटका लगा है. वह सदन में बहुमत साबित करने में विफल हो गए हैं. अब उन्हें प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना होगा. नेपाल में कैबिनेट मीटिंग जारी है. ओली को निचले सदन में बहुमत साबित करना था.

दिल्ली: कोरोना के नए मामलों में कमी, 24 घंटे में 12651 केस, 319 की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना के 12651 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा इस दौरान कोरोना के चलते 319 मरीजों की मौत हुई है. राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 85258 है.

कोरोनाः दिल्ली के बाद यूपी में भी घटे केस, 24 घंटे में 21331 पॉजिटिव

Advertisement

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब कम हो रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 21 हजार 331 नए केस सामने आए हैं, वहीं संक्रमण की वजह से 278 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. राहत की खबर ये है कि इन 24 घंटों में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.

कोरोना संक्रमित आजम खान का ऑक्सीजन लेवल गिरा, ICU में शिफ्ट किए गए, बेटे की हालत स्थिर

कोरोना संक्रमित समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की तबीयत बिगड़ गई हैं. उन्हें रविवार को ही लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. अब उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है, क्योंकि उनकी हालत बिगड़ रही है. वहीं उनके बेटे की हालत पहले से ठीक बताई जा रही है.

अधीर रंजन चौधरी ने लिखा पीएम को पत्र, कोरोना को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सदन में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर पीएम मोदी से संसद में कोरोना से बिगड़े हालात को लेकर एक विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.

 

Advertisement
Advertisement