Indian Railways: मुंबई-बिहार समेत कई रूट पर रेलवे शुरू करने जा रहा है स्पेशल ट्रेनें, आज से करें बुकिंग
Indian Railways: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे एक बार फिर कई रूट्स पर ट्रेन सेवाएं शुरू करने जा रहा है. मुंबई और बिहार के बीच भी कई ट्रेनों को फेरों में विस्तार किया गया है. यहां देखें लिस्ट.
Advertisement
X
Indian Railways: मुंबई-बिहार समेत कई रूट्स पर रेलवे शुरु कर रहा है ट्रेन सर्विस (फाइल फोटो)
कोरोना की दूसरी लहर ने जैसे ही देश को अपनी चपेट में लेने के बाद भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई रेल सेवाओं को बंद कर दिया था. लेकिन, अब जब स्थिति नियंत्रण में है तो यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर और पश्चिमी रेलवे ने विभिन्न रूट्स पर ट्रेन सेवाएं फिर से शुरु कर दी है. इनमें से कुछ की बुकिंग 11 जून यानी आज से शुरू हो गई है. सबसे पहले बता दें कि उत्तर रेलवे (Northern Railways) ने कामाख्या ने भगत की कोठी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की सर्विस फिर शुरू की जा रही है.
For the convenience of rail passengers, Railways have decided to restore the following Special Train as per the schedule given below:- pic.twitter.com/s4Ey6et3wQ
यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 14 स्पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्तारित किया जा रहा है. इनकी बुकिंग नामित यात्री आरक्षण केंद्रो और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है.
इन ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू
ट्रेन नंबर 09005/09006 बांद्रा चर्मिनस -बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विश्ष किराये के साथ चलेगी.
ट्रेन नंबर 09011/09012 उधना-दानापुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराय के साथ सेवा देगी.
ट्रेन नंबर 09035/09036 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह-दादर द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 15, 17, 18 और 20 जून, 2021 को भी चलेगी,
ट्रेन संख्या 09049/09050 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल किराये के साथ सेवा फिर से देगी.
गाड़ी नंबर 09087/09088 उधना-छपरा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन18 और 20 जून 2021 को भी चलेगी.
ट्रेन नंबर 09099/09100 बांद्रा टर्मिनस-मऊ जं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 और 17 जून को भी चलेगी.
ट्रेन संख्या 09117/09118 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर ट्रेन विशेष किराए के साथ अपनी सेवा देगी.
ट्रेन संख्या 09123/09124 बांद्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराय के साथ चलाई जाएगी.
ट्रेन संख्या 09175/09176 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भी स्पेशल किराय के साथ चलाई जाएगी.
ट्रेन नंबर 09177/09178 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया है.
ट्रेन नंबर 09181/09182 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर-वडोदरा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भी अपनी सेवा देगी.
ट्रेन नंबर 09453/09454 अहमदाबाद-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर यात्रियों को सुविधा देगी.
ट्रेन नंबर 09501/09502 ओखा-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलेई जाएगी.
ट्रेन संख्या 09521/09522 राजकोट-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष कियाए पर चलेगी.
पूर्वी रेलवे ने भी यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए फैसला लिया है कि वह 13 जून 2021 से मुंबई और भागलपुर के बीच चलने वाली 6 स्पेशल ट्रेन के फेरो में विस्तार करेगा. यहां देखें लिस्ट.