तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ अभी मलेशिया में हैं. यहां से उन्होंने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है और कहा है कि अगर अगली बातचीत होगी तो सिर्फ PoK वापस करने पर बात होगी. वह लेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ बातचीत कर रहे थे. वह जदयू सांसद मनोज झा की टीम का हिस्सा हैं, जो पाकिस्तान और उसके आतंकवाद को बेनकाब करने के लिए विदेशी दौरे पर हैं.
अभिषेक बनर्जी ने बताया कि भारत दशकों से पाकिस्तान के साथ कई सरकारी बदलावों के बावजूद बातचीत करता रहा है, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. उन्होंने खासतौर से 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जिक्र किया, जिसमें 26 लोगों की हत्या उनके धर्म और लिंग के आधार पर की गई. उन्होंने कहा, "सरकार को पाकिस्तान के साथ सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर वापस लेने के लिए ही बातचीत करनी चाहिए, नहीं तो आतंकवादी हमले जारी रहेंगे."
यह भी पढ़ें: 'कर्ज के बोझ से दबकर खत्म हो जाएगा पाकिस्तान, नाली में जाएंगे लोन के पैसे', निशिकांत दुबे का तंज
'पाकिस्तान को समय दिया गया लेकिन कार्रवाई नहीं की'
टीएमसी सांसद ने यह भी बताया कि भारत ने पाकिस्तान को हमलों के तुरंत बाद दो सप्ताह का मौका दिया कि वो दोषियों को सजा दे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना के अधिकारी आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में शामिल होते हुए सोशल मीडिया पर साफ देखे गए हैं, जो उनके पक्ष में अभियानी सबूत हैं.
भारतीय प्रवासियों से कश्मीर में वक्त बिताने की अपील
अभिषेक बनर्जी ने प्रवासी भारतीयों से अपील की कि जब वे भारत आएं तो कश्मीर में 3-4 दिन बिताएं ताकि वहां के लोगों का समर्थन कर सकें और पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल सके. उन्होंने कहा कि भले ही वे भारत से दूर हैं, लेकिन उनका देशभक्ति भाव यहां से कहीं अधिक मजबूत है.
यह भी पढ़ें: 'भीख का कटोरा लेकर नहीं...', पाकिस्तान की बदहाली पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कुबूला कड़वा सच
अभिषेक बनर्जी ने पाकिस्तान की नीति पर भी कटाक्ष किया कि वह हमेशा आतंकवाद के बाद खुद को पीड़ित दिखाने की कोशिश करता है, लेकिन राजनीतिक बातचीत के साथ ही आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं करता. उन्होंने कहा, "इस बार ऐसा नहीं होने देंगे."