scorecardresearch
 

तेलंगाना, हिमाचल और उत्तराखंड में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष घोषित, MP और बंगाल में भी जल्द चेहरे होंगे तय

बीजेपी ने उत्तराखंड, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश के अपने पार्टी प्रदेश अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने उत्तराखंड में फिर से महेंद्र भट्ट पर भरोसा जताया है तो हिमाचल की कमान राजीव बिंदल को सौंपी है. वहीं, तेलंगाना की कमान आरएसएस और एबीवीपी में जमीनी स्तर पर काम कर चुके एन. रामचंद्र राव को सौंपी गई है.

Advertisement
X
महेंद्र भट्ट, राजीव बिदंल और एन. रामचंद्र राव
महेंद्र भट्ट, राजीव बिदंल और एन. रामचंद्र राव

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तेलंगाना, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अपने प्रदेश अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी है. उत्तराखंड में महेंद्र भट्ट को लगातार दूसरी बार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है, जबकि हिमाचल प्रदेश में राजीव बिंदल को पार्टी की कमान सौंपी गई है तो एन. रामचंद्र राव को तेलंगाना बीजेपी प्रमुख घोषित किया गया है. वहीं, आज शाम तक मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी तो पश्चिम बंगाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए 3 जुलाई को चुनाव होगा.

महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया है. इस पद के लिए केवल एक ही नामांकन दाखिल हुआ, जिसके चलते महेंद्र भट्ट को निर्विरोध रूप से अध्यक्ष चुन लिया गया. ये उनका दूसरा कार्यकाल होगा. 

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. हालांकि, कुछ कार्यकर्ताओं ने नामांकन प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए और इसे पूर्व निर्धारित करार दिया. 

राजीव बिंदल बने हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने डॉ. राजीव बिंदल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. बिंदल पहले भी इस पद पर रह चुके हैं. बिंदल ने 2024 के लोकसभा चुनावों में हिमाचल में बीजेपी की सभी चार सीटों पर जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

तेलंगाना प्रमुख का नाम घोषित

एन. रामचंद्र राव ने तेलंगाना को बीजेपी अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. केंद्रीय मंत्री बंदी संजय ने तेलंगाना के नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी. 

Advertisement

इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, रामचंद्र राव ने जमीनी स्तर से भाजपा की सेवा की है. वह एक आरएसएस कार्यकर्ता, एबीवीपी नेता के रूप में शुरुआत की और भाजपा में विभिन्न जिम्मेदारियां संभाली हैं. वह एक मेहनती और प्रतिबद्ध नेता हैं.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर सोशल मीडिया पर रामचंद्र राव को ट्रोल कर रहे हैं. अतीत में भी मोदी और हम सभी को इसी तरह से ट्रोल किया गया था, लेकिन जो लोग हमें ट्रोल कर रहे थे, वे गायब हो गए हैं. रामचन्द्र राव एक मिसाइल की तरह हैं.

केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि जब मैंने उससे उसके मुड़े हुए पैरों का कारण पूछा तो उसका जवाब सुनकर मेरी आंखों में आंसू आ गए. एबीवीपी में रहने के दौरान कट्टरपंथियों ने रामचंद्र राव पर हमला किया, जिसके कारण यह स्थिति पैदा हुई. यहां तक कि एक छात्र के रूप में भी उन्होंने भगवा ध्वज लहराया और सत्ता के लिए संघर्ष किया. भगवा ध्वज के लिए कितने नेताओं ने बलिदान दिया है? ऐसे वक्त में जब नक्सलियों द्वारा पोस्टर लगाने से लोग डरकर भाग रहे थे, रामचंद्र राव खड़े हुए और लड़े.

उन्होंने आगे पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि मैं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे कांग्रेस या बीआरएस के जाल में न फंसें. आइए हम आगामी स्थानीय चुनावों और जुबली हिल्स उपचुनाव में भगवा ध्वज फहराएंगे.

Advertisement

शाम तक साफ होगी MP को लेकर तस्वीर

वहीं, आज शाम तक मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर साफ हो जाएगी. एमपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए आज शाम 4.30 से 6.30 बजे तक नामांकन होगा और शाम 7:30 बजे तक इनकी जांच व रात 8:30 बजे तक नाम वापसी की समयसीमा दी गई है. अध्यक्ष पद के लिए अंतिम उम्मीदवारों की लिस्ट रात 8:30 बजे जारी होगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिर्फ एक ही नामांकन दाखिल कराया जाएगा, जिससे निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो सीएम मोहन यादव और संघ की पसंद हेमंत खंडेलवाल के ही नामांकन दाखिल करने की प्रबल संभावना है और वो ही अगले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष हो सकते हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक से अधिक नाम आए तो 2 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक वोटिंग होगी और 2 बजे के बाद मतगणना होगी.  यहां ये जानना जरूरी है कि साल 2002 से MP बीजेपी अध्यक्ष के लिए चुनाव की जरूरत नहीं पड़ी है और साल 2002 से लेकर अब तक सभी प्रदेश अध्यक्ष निर्विरोध ही चुने गए हैं.

बंगाल में 3 जुलाई को होगा मतदान

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में अगले प्रदेश अध्यक्ष के चयन के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. चुनाव प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है. बुधवार को नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन है और 3 जुलाई को अध्यक्ष के चयन के लिए चुनाव होगा. और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement