आसनसोल में कुल्टी थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां शुक्रवार देर रात नगर निगम कर्मी को दो बाइक सवारों ने गोली मार दी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान मौत हो गई. यह घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने फुटेज जब्त कर आरोपियों की शिनाख्ती के प्रयास तेज कर दिए हैं.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर नगर निगम में सफाई कर्मचारी सुपरवाइजर जावेद बारी किसी काम से गुजर रहे थे. तभी दो युवक बाइक पर वहां पहले से खड़े थे. जैसे ही जावेद उनके नजदीक पहुंचे, बाइक सवारों ने पास आकर उनके सिर पर सीधे गोली चला दी.
यहां देखें Video
गोली लगते ही जावेद गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े. आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और जावेद को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया. हालत नाजुक होने पर उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: प्यार में धोखा नहीं सह पाया सिरफिरा, गोली मारकर की एक्स-गर्लफ्रेंड की हत्या, आरोपी फरार
जावेद बारी आसनसोल नगर निगम में सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों ने एक ही गोली चलाई थी, जो सीधे उनके सिर में लगी. हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. शुरुआती जांच में पुलिस को पारिवारिक संपत्ति विवाद की आशंका लग रही है.
हालांकि अन्य एंगल से भी जांच जारी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने देर रात ही पुलिस प्रशासन से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस CCTV के आधार पर मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.