scorecardresearch
 
Advertisement

मंदिर पर बीजेपी बनाम उद्धव सरकार! हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी

मंदिर पर बीजेपी बनाम उद्धव सरकार! हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी

मुंबई में मंदिर खोलने पर बीजेपी सड़कों पर उतर आई है सिद्धि विनायक में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही गणपति की आरती की और पूरे सूबे में मंदिर खोले जाने की मांग की. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिद्धि विनायक मंदिर समेत सभी मंदिरों को भक्तों के लिए फिर से खोलने की मांग. वहीं शिरडी में मंदिर खोले जाने की मांग को लेकर अनशन चल रहा है. इस बीच राज्यपाल ने सीएम को लिखी चिट्ठी जिसने सियासी रंग ले रिया है. राज्यपाल ने सीएम को हिंदूत्व याद दिलाया है तो सीएम ने जवाबी चिट्टी में कहा कि उन्हें किसी से प्रमाण पत्र की जरुरत नहीं है. वहीं इस बीच प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है. देखें

BJP leader Prasad Lad detained along with other party workers by police during a protest outside Siddhivinayak temple in Mumbai. BJP is organising demonstrations across the state today, demanding re-opening of all temples for devotees.

Advertisement
Advertisement