scorecardresearch
 
Advertisement

'ये तो सिर्फ ट्रेलर है Mukesh भैया...', संदिग्ध गाड़ी में मिले धमकी वाले खत में क्या है?

'ये तो सिर्फ ट्रेलर है Mukesh भैया...', संदिग्ध गाड़ी में मिले धमकी वाले खत में क्या है?

मुंबई में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर बीते दिन मिली संदिग्ध कार से जुड़े मामले की जांच की जा रही है. क्राइम ब्रांच और एटीएस इस मामले की खंगालने में जुटे हैं. इस बीच गाड़ी से जो चिट्ठी बरामद की गई थी, उससे बड़ा खुलासा हुआ है. गाड़ी में मिली चिट्ठी में कहा गया है, ‘ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है. नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है. अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा और पूरा इंतजाम हो गया है.’ आपको बता दें कि मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर बीते दिन एक स्कॉर्पियो कार मिली थी, जिसमें जिलेटिन स्टिक पाई गई थी. इसी के बाद यहां पर जांच की गई, सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Yeh sirf trailer hai [This is only a trailer]," read the letter found in the explosive gelatine sticks-laden SUV parked outside Mukesh Ambani's house in Mumbai. Police had recovered the letter and 20 explosive gelatin sticks from the abandoned SUV near Mukesh Ambani's residence 'Antilia' in South Mumbai on Thursday. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement