मुंबई में तकनीकी खराबी और बारिश के कारण मोनोरेल फंस गई. अंदर बिजली बंद होने से एसी भी बंद हो गया, जिससे यात्रियों को घुटन महसूस हुई. यात्रियों ने बताया कि बहुत लोगों को सांस की तकलीफ हो रही थी. दो-तीन आदमियों को चक्कर भी आ गया था.