महाराष्ट्र के धुले में एक स्कॉर्पियो से 90 धारदार हथियार बरामद हुए हैं, जिसमें 89 तलवार और एक खंजर है. बताया जाता है कि ये हथियार राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से लाया गया था. पुलिस ने 4 आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. धुले पुलिस ने मुंबई-आगरा हाईवे पर सोनगीर गांव के पास से ये बरामदगी की. धुले में तलवारों की बरामदगी पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता राम कदम ने कहा है कि ये महाराष्ट्र में दंगा फैलाने की साजिश है. देखें
Maharashtra Police seized a large cache of swords from a vehicle near Songir village of Dhule and arrested four people along with it. 89 swords and 1 dagger were recovered worth Rs 7,13,600 along with the vehicle. Watch video to know more.